हॉरवथ को चुनना मतलब ‘अनिश्चित कालीन हड़ताल’ को निमंत्रण : वीन
टोरंटो। चुनावी माहौल में जहां एक ओर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा हैं, वहीं दूसरी ओर कैथलीन वीन ने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि यदि वे एनडीपी को चुनते हैं, और एंड्रीया हॉरवथ प्रिमीयर बनती हैं तो प्रांत में सभी कार्य अनिश्चित हड़ताल की चपेट में आ जाएंगे। वीन का मानना हैं कि एंड्रीया की नीतियां बिना किसी योजना के तैयार की गई हैं और उन्हें इसे योजना बद्ध तरीके से चलाने का अनुभव भी नहीं, जिसके कारण वह कंपनियों और अन्य यांत्रिकी संस्थाओं को एकसमान ढंग से चलाने के बारे में सोच रही है, जिससे प्रबंध व्यवस्था चरमरा जाएंगी और सभी कर्मचारियों के पास अंतिम चयन हड़ताल होगा। वीन ने हॉरवथ के गैर अनुभवी प्लेटफॉर्म का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने अपने प्लेटफॉर्म में भी अनुभवहीनता का परिचय देते हुए इम्प्रैक्टिकल प्रस्तावों का ब्यौरा दिया, जिसके बारे में आर्थिक सुधारों का कोई निश्चित उद्देश्य नहीं हैं। इस बार प्रत्येक पोल रिपोर्ट में कंजरवेटिवस के टोरीज ही आगे चल रहे हैं, परंतु लोगों को डाग फोर्ड की नीतियों को भी समझना होगा, वह अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के आदर्शों पर चल रहे हैं और केवल अपने ही प्रस्तावों को प्राथमिकता दे रहे हैं। वीन ने पिछले वर्ष पांच हफ्ते चली कॉलेज फैक्लटी का उदाहरण देते हुए कहा कि इसे लिबरल मध्यस्थों की सूझबूझ के कारण ही सुलझाया गया, किंतु हॉरवथ ने इस विषय पर कई बार मध्यस्थता की और यह सुलझ नहीं पाया था। हॉरवथ ने अपनी सफाई में कहा कि उन्होंने इस स्थिति को उचित प्रकार से जांचा नहीं था, जिस कारण यह समस्या नहीं सुलझ सकी, और इस बारे में लिबरलस ने भी उन्हें उचित प्रकार से मामले की पूरी स्थिति का ब्यौरा नहीं दिया था, जिसमें लिबरलस का स्वार्थ झलकता हैं।
Comments are closed.