वार्ड 33 के नए काउन्सिलर बने जोनाथन टीसाओ

टोरंटो। वार्ड 33 के नवनिर्वाचित काउन्सिलर लंबे समय से राजनैतिक स्वयंसेवा कर रहे हैं, और इसके अलावा उन्होंने बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर भी बहुत से कार्यों को सफलता के साथ अंजाम दिया, वार्ड 33 के अगले काउन्सिलर के रुप में उनकी नियुक्ति आगामी अक्टूबर में होने वाले चुनाव तक के लिए की गई हैं। जोनाथन टीसाओं कि नियुक्ति सिटी काउन्सिल द्वारा कुल 18 उम्मीदवारों में से की गई, उन्हें बहुसंख्यक मतदान के माध्यम द्वारा चुना गया इन्हें 23 मतों के साथ सबसे अधिक वोट मिले, जबकि दूसरे स्थान पर दिव्या नायक रही। गौरतलब हैं कि टीसाओं को मेयर जॉन टोरी का भी समर्थन मत मिला, जिसके पश्चात उनकी नियुक्ति की औपचारिक घोषणा कर दी गई। टीसाओ ने पत्रकारों को बताया कि मैं पिछले कई वर्षों से राजनैतिक स्वयंसेवा से जुड़ा हुआ हैं, जिसका लाभ मुझे इस वर्ष मिला और उसी अनुभव के आधार पर मुझे इस पद के लिए चुना गया, वैसे मेरा कार्यकाल अक्टूबर तक ही हैं, परंतु मुझे इस बात का विश्वास भी हैं कि बहुत जल्द ही मैं अपने कार्य अनुभवों से सभी का मन जीत लूंगा और अगले चुनाव में इस पद का स्थाई सदस्य बनूंगा। उन्होंने इस बात पर भी आभार व्यक्त किया कि उन्हें इस पद के लिए चुनकर चयन समिति का बहुत बहुत धन्यवाद, जिन्होंने उनकी काबलियत समझी और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का एक मौका दिया। ज्ञात हो कि इस बार काउन्सिल का कार्यकाल सत्र आगामी 30 नवम्बर को समाप्त हो जाएगा, उसके पश्चात नए सत्र के लिए चुनाव प्रक्रिया द्वारा ही नये काउन्सिलरों का चयन किया जाएगा।
शैली कैरॉल के इस्तीफे के पश्चात से रिक्त था पद : काउन्लिसर पद की रिक्तता गत 5 अप्रैल को शैली कैरॉल के इस्तीफे से हो गई, जोकि लिबरल पार्टी की ओर से डॉन वैली नॉर्थ की उम्मीदवार के रुप में चुनाव में खड़ी हुई हैं। कैरॉल के जाने के पश्चात सिटी काउन्सिल द्वारा 22 अक्टूबर तक के लिए पद को भरने के लिए पूरी चुनाव प्रक्रिया को अपनाना उचित नहीं लगा, इसमें समय और धन दोनों की बर्बादी अधिक होती, इस कारण से उन्होंने काउन्सिल सदस्यों द्वारा आवेदन मंगवाएं गए और आवेदकों के अनुभव व योग्यता के आधार पर मतदान किया गया और अधिक मतदान प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को इस पद के लिए नियुक्त कर दिया।
You might also like

Comments are closed.