काउन्सिलरों ने कोर्ट से कहा कि पूर्व ब्रैम्पटन मेयर और वरिष्ठ अधिकारियों ने लिया पक्षपातपूर्ण निर्णय
ब्रैम्पटन काउन्सिलरस मूरे और गीबसन का मानना है कि पूर्व ब्रैम्पटन मेयर और उनके सहयोगी अधिकारियों ने सिटी हॉल के विस्तार में पक्षपातपूर्ण निर्णय लिए, जिससे उन्हें लाभ मिल सके
ब्रैम्पटन। सिटी काउन्सिलरस ने सिटी ऑफ ब्रैम्पटन के विरुद्ध मुकदमा तैयार करते हुए 28.5 मिलीयन के घोटाले को उजागर किया हैं, उनका मानना हैं कि सिटी हॉल के विस्तार में पूर्व मेयर सुसेन फैनेल और उनके सहयोगी वरिष्ठ अधिकारियों ने कई अवैध निर्णय लेकर स्वयं को लाभ पहुंचाया हैं, जिसकी गहन जांच होनी चाहिए और दोषियों को तुरंत ही दंड मिलना चाहिए। वार्ड 1 और 5 के काउन्सिलरस एलेनी मूरे और ग्रांट गीबसन ने सिटी हॉल समेत कई बड़े खुलासे कर सभी को चैंका दिया हैं, इन्होंने गत 16 और 17 मई को ऑरेन्जवीले कोर्ट इस मामले की जांच हेतु केस भी दाखिल कर दिया हैं, गौरतलब हैं कि यह मामला 2009 के सिटी हॉल वेस्ट टावर विस्तार का मामला हैं जिसे अब नौ मंजिला बनाकर तैयार किया जा चुका हैं। मूरे और गीबसन ने यह आरोप केवल मेयर सुसेन फैनेल पर नहीं लगाया अपितु उनकी टीम से जुड़े पूर्व सिटी प्रबंधक डेबोरह डुबेनॉफेसकी, और आरएफपी प्रशासक व मूल्यांकन स्टीरींग कमेटी के प्रमुख मॉ लेवीस और जूलीयन पैटरसन आदि पर भी घोटाले का आरोप लगाया हैं। इस आरोप में यह भी कहा गया कि इसमें गलत प्रकार से अनुबंधों को पारित करके मेयर से संबंधित कंपनी को लाभ पहुंचाया गया हैं, जोकि बहुत बड़ा कानूनी अपराध हैं, इस विषय पर काउन्सिलर मूरे ने 19 फरवरी 2011 में भी एक ईमेल भेजा था, जिसपर कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। मूरे ने अपने संदेश में कहा कि किसी भी प्रांत के मेयर को कोई भी अनुबंध में परेशानी होने पर उसकी गहन चर्चा करनी चाहिए, न कि उसमें से लाभ उठाने के बारे में सोचना चाहिए, जैसे कि सुसेन व उनके सहयोगियों ने किया। मेयर ने संबंधित संपत्ति को आरएफपी नियम के अंतर्गत एसडब्लयूक्यू फेस 2 के अनुसार डोमीनस प्रस्तावना को पारित किया, इस घोटाले में मेयर ने इस संपत्ति के अधिकार के वहन हेतु 480,000 डॉलर का भुगतान भी किया, जोकि डोमीनस के नहीं थे। इसमें उनका सहयोग उनकी टीम ने भी किया। माना जा रहा हैं कि इस मामले की जांच आगामी अगस्त और सितम्बर में प्रारंभ हो सकती हैं, जिसके पश्चात ही इसके परिणामों को सार्वजनिक किया जाएगा।
Comments are closed.