हॉरवथ पहुंची विक्टोरिया डे रैली में
ब्रैम्पटन। गत सोमवार को केंद्रीय न्यू डैमोक्रेटिक पार्टी के नेता जगमीत सिंह एनडीपी प्रचार के लिए विक्टोरियो डे रैली में पहुंचे जहां ओंटेरियो एनडीपी प्रमुख एंड्रीया हॉरवथ भी उपस्थित रही। बॉम्बे पैलेस में आयोजित इस सभा में उपस्थित जनसमूह को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता था कि एनडीपी का दबाव इन चुनावों में कितना हैं, एंड्रीया हॉरवथ ने माना कि अब ओंटेरियोवासी बदलाव चाहते हैं इसके लिए उन्होंने इस बार अपना मन पक्का कर लिया हैं, प्रांत में नए युग का आरंभ, इस बात का सूचक हैं कि इस बार लोग लिबरलस को हटाने का पूरा मन बना चुके हैं। लोगों के पास केवल एनडीपी और पीसी पार्टी में से एक को ही चुनने का चयन शेष हैं, जबकि डाग फोर्ड की कटौती की नीतियों से साधारण लोग वैसे ही डरे हुए हैं, उन्हें लग रहा हैं यदि कल्याण कारी नीतियों में कटाव होता हैं तो उनके जीवन में और अधिक आर्थिक मुश्किलें पैदा हो सकती हैं। इस बार लोग सोचसमझकर अपना निर्णय देगें जिसके लिए सभी समय का इंतजार कर रहे हैं, और आगामी 7 जून को वे अपना निर्णय दुनिया के सामने रखेंगे।
Comments are closed.