क्यूबा विमान दुर्घटना के पश्चात सैकड़ों कैनेडियन्स क्यूबा में फंसे

मॉन्ट्रीयल। मॉन्ट्रीयल की प्रख्यात ट्रेवल एंजेंसी के अनुसार क्यूबा में हुए भयंकर विमान दुर्घटना के कारण सैकड़ों कैनेडियनस स्वदेश लौटने में वंचित हो गए हैं, सरकारी सूत्रों के अनुसार गत दिनों क्यूबा हवाई दुर्घटना में 111 लोगों की मृत्यु हो गई जिसके कारण वहां की हवाई यातायात व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई हैं, और स्थानीय सरकार जल्द ही दूसरे हवाई यात्रा प्रबंध जुटाने में असमर्थ हैं, जिससे यह घोषणा की गई है कि मौजूदा विदेशी पर्यटक अभी वहीं रहे और हवाई यातायात के सुचारु होते ही उन्हें वहां से जाने का उचित प्रबंध कर दिया जाएगा। ट्रेवल एंजेंसी ने अपने फेसबुक पेज के माध्यम से बताया कि अभी लगभग 346 कैनेडियन यात्रियों ने कारीबे सोल से होते हुए कैनेडा की टिकट बुक करवाई हैं जो इस बात को स्पष्ट कर रहा हैं कि यात्री कितने परेशान हैं अपने देश वापस लौटने के लिए। ज्ञात हो कि गत दिनों हवाना के निकट कैनेडा के बोईंग 737 के दुर्घटना ग्रस्त होने के पश्चात यह समस्या उत्पन्न हुई, गौरतलब हैं कि इस दुर्घटना में तीन कैनेडियनस की मौत को भी सुनिश्चित किया गया और एक महिला बुरी तरह से घायल हुई जिसकी बाद में मृत्यु हो गई, जबकि अन्य दो घायलों की स्थिति भी नाजुक बताई जा रही हैं, ये दोनों पीड़ित हवाना के एक सरकारी अस्पताल में उपचार करवा रहे हैं, जहां इनकी हालत गंभीर बताई जा रही हैं।
You might also like

Comments are closed.