प्लाट खरीदने के नाम पर 14 लाख ठगने का आरोप
मोगा,कोटकपूरा निवासी कैनेडा रहते सुखजिन्द्र सिंह ने कुलार नगर मोगा निवासी अपनी पत्नी नैंसी हाल कैनेडा तथा ससुराल के अन्य सदस्यों पर प्लाट खरीदने के नाम पर 14 लाख रुपए की ठगी करने के अलावा उसकी पत्नी का जाली दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट बनाकर कैनेडा भेजने का आरोप लगाया है।
इस संबंध में मोगा पुलिस द्वारा जांच के बाद थाना सिटी साऊथ मोगा में कोटकपूरा (फरीदकोट) निवासी कैनेडा सिटीजन सुखजिन्द्र सिंह पुत्र महिन्द्र सिंह की शिकायत पर उसकी पत्नी पुत्री मनजीत सिंह, साले जगमिन्द्र सिंह पुत्र मनजीत सिंह, मीना कुमारी पत्नी मनजीत सिंह, मनजीत सिंह पुत्र रतन सिंह निवासी गली नंबर 3 कुलार नगर के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।
इस मामले की जांच थाना सिटी साऊथ मोगा के सब-इंस्पैक्टर देसराज द्वारा की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक मोगा को दिए शिकायत पत्र में सुखजिन्द्र सिंह ने बताया कि वह पिछले 14 साल से परिवार सहित कैनेडा में रहता है। उसकी शादी 12 दिसम्बर 2007 को नैंसी के साथ धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार हुई थी। शादी के बाद उसकी पत्नी नैंसी भी कैनेडा आ गई।
सुखजिन्द्र सिंह ने दोष लगाया कि उसने अपने ससुराल वालों को प्लाट खरीदने के लिए 14 लाख रुपए कैनेडा से भेजे थे लेकिन उसके ससुराल वालों ने न तो उसे प्लाट खरीदकर दिया और न ही उसके पैसे वापस किए। उसने कई बार अपने ससुराल वालों से 14 लाख रुपए वापसी की मांग की तो वे उसे जान से मारने की धमकियां देने लगे। इस तरह उसकी पत्नी तथा ससुराल के अन्य सदस्यों ने कथित मिलीभगत करके उसके साथ 14 लाख रुपए की ठगी की है।
सुखजिन्द्र सिंह ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी शादी के 4 साल बाद कैनेडा आई थी। उसके ससुराल वालों ने उसकी पत्नी नैंसी का पासपोर्ट बनाने के लिए जाली सर्टीफिकेट तैयार करवाया। इस तरह कथित दोषियों ने मिलीभगत करके उससे 14 लाख रुपए हड़प लिए और अपनी बेटी को कैनेडा भेजने के लिए जाली दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट बनवाकर पासपोर्ट कार्यालय को भी गुमराह किया है।
उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ने इसकी जांच का आदेश दिया। इस मामले की जांच थाना सिटी साऊथ मोगा के प्रभारी इंस्पैक्टर हरिन्द्र सिंह डोड द्वारा की गई। जांच में शिकायतकर्ता के आरोप सही पाए जाने पर कथित आरोपियों के विरुद्ध कानूनी राय लेकर मामला दर्ज करने का आदेश दिया गया। इस मामले की आगामी जांच थाना सिटी साऊथ मोगा के सब इंस्पैक्टर देसराज द्वारा की जा रही है। उन्होंने बताया कि कथित दोषियों की गिरफ्तारी बाकी है व पुलिस उन्हें काबू करने के लिए छापामारी कर रही है।
Comments are closed.