हाइड्रो वन और अमेरिकी ऊर्जा फर्म अवीस्ता का मर्जर अवरोध के कारण आगे बढ़ा
टोरंटो। गत दिनों हाइड्रो वन और अवीस्ता के मर्जर की घोषणा सुर्खियों मे थी, परंतु आंतरिक सूत्रों के अनुसार यह मर्जर कुछ समय के लिए टल गया हैं, जिसका कारण प्रशासनिक व्यवस्थाओं में कमी बताई जा रही हैं, बताया जा रहा हैं कि अभी दोनों कंपनियों ने अमेरिकी मानकों के अनुसार विदेशी निवेश की नीति की कार्यवाही को संतुष्टि के साथ पूर्ण नहीं किया हैं, जिसके कारण उनके सुरक्षा संबंधी कारणों को अधूरा बताते हुए इस विलय को रोक दिया गया हैं। गौरतलब है कि पिछली गर्मियों में औपचारिक घोषणा के पश्चात इन दोनों फर्मों के विलय की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई थी, जिसके दौरान अमेरिकी संसद में इसके लिए अविश्वास प्रस्ताव भी पारित कर दिया गया था, केंद्रीय संचार आयुक्त ने गत 4 मई को इसके विलय के औपचारिक सुनिश्चय भी कर दिया गया। ज्ञात हो कि अवीस्ता अंशधारकों ने इसे गत 21 नवम्बर, 2017 को भारी बहुमत से पारित भी कर दिया था, परंतु इसके पश्चात भी अनेक कार्यवाही अभी भी शेष थी, जिसे जल्द ही पूरा किया जाना शेष था, परंतु नए अवरोधों के कारण इसके विलय में और अधिक देरी की पुष्टि कर दी गई हैं।
Comments are closed.