पीसी उम्मीदवार की पुलिस जांच की मांग पर अड़े लिबरल्स-एनडीपी
लिबरल प्रमुख कैथलीन वीन ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि पीसी उम्मीदवार सीमर संद्धू ने हाईवे 407 के प्रचालन के दौरान संबंधित कंपनी से उपभोक्ताओं के डाटा की चोरी की हैं जिसके लिए उन्हें इस बारे में पूर्ण सफाई देनी होगी, और पुलिस कार्यवाही में भी पूरा सहयोग देना चाहिए, जिससे इस विषय में जो भी संदेह हैं वह समाप्त हो जाएं।
ओंटेरियो। ओंटेरियो पुलिस जांच के लिए प्रशनोत्तरी की मांग पर अड़े लिबलरस और एनडीपी ने पुरजोर अपील की हैं कि पीसी उम्मीदवार को प्रत्यक्ष जांच हो, ब्रैम्पटन ईस्ट के पीसी उम्मीदवार सीमर संद्धू प्रारंभ से ही विवादों में घिरे रहे, माना जा रहा हैं कि हाईवे 407 ईटीआर के प्रचालन संबंधी कार्यों में उपभोक्ताओं की डाटा चोरी का मामला सामने आया हैं, इस हाईवे का प्रयोग करने वाले हजारों वाहन चालकों के फोन नंबर संद्धू ने चुराए हैं, जिससे वे उनसे निजी तौर पर बात करके अपना चुनावी प्रचार और अधिक सुदृढ़ कर सके, इस प्रकार से चुनाव अभियान की प्रक्रिया का कैनेडा में प्रतिबंध हैं। मामले के प्रकाश में आते ही सीमर संद्धू ने 407 ईटीआर छोड़ दी हैं, परंतु पुलिस के अनुसार कंपनी से उपभोक्ताओं के डाटा चोरी होने की पुष्टि कर दी गई हैं। रिपोर्ट आने के बाद सीमर संद्धू ने अपनी सफाई में कहा कि यह आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं, और यह बात जांच के पश्चात स्पष्ट हो जाएगी। डाग फोर्ड ने इस आरोप के विषय में कहा कि मैं इस चुनावी अभियान से अभी केवल 71 दिन पूर्व ही जुड़ा हूं, और मुझे पूरा यकीन हैं कि मैंने अपने ज्ञान से एक स्वच्छ और ईमानदार लोगों को इस पार्टी की टीम हेतु चुना हैं, यदि मुझसे भी कोई बात छुपाई गई हैं तो इसमें मेरी त्रुटि नहीं हैं, परंतु हम हर प्रकार से पुलिस जांच के लिए तैयार हैं और उचित दोषियों को इसमें अवश्य सजा दी जाएगी। वीन ने कहा कि फोर्ड अपने बचाव में गलत बोल रहे हैं, जबकि उनके फरवरी में चयन के पश्चात उनके पास पार्टी ने जो 30 या 40 उम्मीदवारों की सूची प्रस्तुत की गई उसमें अधिकतर घोटालों में शामिल लोगों के नाम थे, जिसे अनदेखा किया गया। वीन की रिपोर्ट के अनुसार हाईवे 407 ईटीआर के प्रयोग करने वाले लगभग 60,000 वाहन चालकों के फोन नंबर की चोरी की गई और इस डाटा चोरी का उपयोग गलत कार्यों के लिए भी किया जा सकता हैं, जिसे समझना होगा। वीन ने यह भी कहा कि उनके विपक्षी चुनाव जीतने के लिए सभी गलत तरीकों का प्रयोग कर रहे हैं, जबकि लिरबलस सदैव ही पारदर्शी चुनाव नीति में विश्वास रखते हैं और भविष्य में भी रखेंगे।
Comments are closed.