मिसिसॉगा : दौड़ में भाग लिया कैथलीन वीन, मिली वरिष्ठ नागरिकों से
कैथलीन वीन ने 5 किलोमीटर की दौड़ 33 मिनट, 14 सैकन्ड में पूरी की
मिसिसॉगा। सूत्रों के अनुसार कैथलीन वीन ने इस बार अपना रविवार मिसिसॉगा में बिताया, स्कारबरो जाने से पूर्व उन्होंने दिन के समय में मिसिसॉगा में रुककर इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। माल्टन गुरुद्वारा से आरंभ हुई इस दौड़ में वीन ने 5 किलोमीटर तक दौड़कर सबको प्रेरणा दी, उन्होंने यह दौड़ 33 मिनट 5 सैकन्ड में पूरी की। दौड़ प्रारंभ होने से पूर्व दिए अपने संदेश में उन्होंने माना कि इस बार के चुनाव उनके लिए सरल नहीं हैं, इस बार उन्हें कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा हैं, परंतु वह हार मानने वालों में से नहीं हैं, लेकिन उन्हें पूरा भरोसा हैं कि उनकी जन कल्याण नीतियों को लोग समझेंगे और उन्हें ही चुनेंगे। उन्हें अपनी स्वास्थ्य कल्याण, बाल कल्याण, वरिष्ठ नागरिकों के लिए कल्याणकारी योजना और न्यूनतम मजदूरी की बढ़ोत्तरी आदि योजनाओं के सफल होने की पूरा आशा हैं। उन्होंने आगे कहा कि जैसे मैं इस दौड़ में भाग लेकर इसे पूर्ण करने का प्रयास करुंगी, वैसे ही चुनाव में भी पूरे जोश के साथ भाग लेकर यहां भी जीत का परचम लहराऊंगी। गौरतलब हैं कि यह दौड़ डिक्सी गुरुद्वारा पर समाप्त हुई, यहां पर स्थित वावल वीला सिनीयरस रैसीडेंस में वीन बुजुर्गों का आर्शीवाद प्राप्त करने भी पहुंची। शाम को कैथलीन वीन स्कारबरो के लिए रवाना हो गई। जबकि वीन के प्रबल प्रतिद्वंदी डाग फोर्ड ने नॉर्थ यॉर्क में अपना प्रचार अभियान चलाया, यहां उन्होंने एशियन हैरीटेज मंथ कार्यक्रम में भी भाग लिया, जहां वह स्थानीय उम्मीदवारों के साथ जन सम्पर्क में लगे रहे। वहीं एनडीपी प्रमुख एंड्रीया हॉरवथ ने अपना प्रचार अभियान औटवा में चलाया।
Comments are closed.