5जी के शीघ्र लॉन्च में नई समस्याएं बन सकती हैं बाधक

टोरंटो। कैनेडा की ब्रोडबैंड इंटरनेट सेवा की नई समीक्षा रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया जा चुका हैं कि कैनेडा में 5जी सेवा प्रारंभ करने में कुछ नई अड़चने पैदा हो सकती हैं, इस प्रणाली के आरंभ में रिक्त टेलीकॉम उद्यमों द्वारा बड़ी समस्याएं प्रस्तुत की जा सकती हैं, जिसके कारण इसके लॉन्च में और अधिक समस्याएं पैदा हो सकती हैं। कॉम्पीटीशन ब्यूरो ने यह घोषणा की है कि कैनेडा में इंटरनेट सेवा का उपयोग करने वालों की संख्या 87 प्रतिशत तक पहुंच रही हैं, इसका अर्थ यह हैं कि केवल कुछ प्रतिशत लोग ही अब पुरानी पारंपरिक टेलीफोन सेवा या केबल कंपनियों को प्रयोग में ला रहे हैं, जिसके कारण प्रत्येक यहीं चाह रहा हैं कि उसकी इंटरनेट सेवा अधिक से अधिक तेज हो और वह कुछ सैंकंडों में ही अपनी मनपसंद फिल्म को डाऊनलोड कर लें। जिसके लिए लोग बेसब्री से 5जी की प्रतीक्षा कर रहे हैं। सभी को ज्ञात हैं कि पांचवी जनरेशन वायरलैस सेवा हर वर्ग में एक नई क्रांति लाएंगी जिससे न केवल संचार के साधनों में तीव्रता आएंगी बल्कि लोगों को एक नई उम्मीद भी मिलेगी जिससे वे अपने व्यवसाय और अन्य संसाधनों को भी विकास की एक नई राह प्रदान कर सकेंगे। लेकवेरा के अनुसार कैनेडा में अगले 24 माह के अंदर 5जी को लॉन्च कर दिया जाएगा, परंतु इसके लिए संसाधनों के अभाव के कारण इतना अधिक विलंभ होगा। परंतु जानकारों का यह भी कहना हैं कि अभी भी लोगों में लैंडलाईन ब्रॉडबैंड प्रणाली की अधिकता अधिक है और इसमें उन्हें कार्य करने में अधिक सुविधा होती हैं, जिसके लिए उनकी सुविधाओं के अनुरुप ही हमें नई 5जी प्रणाली को लॉन्च करना होगा, जिससे इसमें सफलता के नए आयामों को जोड़ा जा सके।
You might also like

Comments are closed.