टोरंटो में तूफान से जनजीवन अस्त व्यस्त

टोरंटो टोरंटो शहर में तेज तूफान के साथ भीषण बारिश से बाढ आ गई जिससे कैनेडा के इस सबसे बडे शहर में तीन लाख लोगों की बिजली आपूर्ति कट गई है और रेलगाडियों का परिचालन बंद हो गया है जिससे एक हजार यात्री ट्रेन में घंटो फंसे रहे।
इन्वायरमेंट कैनेडा का कहना है कि शहर के कुछ हिस्सों में सोमावार शाम आए तूफान के दौरान हुई 3.9 इंच बारिश से पानी भर गया है। इससे पहले वर्ष 2008 में एक दिन में 1.4 इंच बारिश हुई थी। टोरंटो के पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने 10 कारों, एक दो मंजिला ट्रेन से लोगों को बचाने के लिए नावों का इस्तेमाल किया। ट्रेन की निचली खिडकी तक पानी पहुंच गया था और रेलगाडी के पहली मंजिल के फर्श पर पानी आ गया, जिससे यात्रियों को ऊपरी हिस्से में जाना पडा। मेट्रोलिंक्स की एक प्रवक्ता ने कहा कि बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी और हवा आने जाने के लिए खिडकियों को खोलना पडा। यह ट्रेन एक हजार यात्रियों को ले जा रही थी।

You might also like

Comments are closed.