टैब, लैपटॉप, स्मार्टफोन सब हो जाएंगे महंगे
कमजोर होते रुपये की वजह से कंम्प्यूटर, टैबलेट, मोबाइल और लैपटॉप खरीदना महंगा हो गया है। एचसीएल इंफोसिस्टम्स ने टैबलेट, लैपटॉप और कंम्प्यूटर की कीमत में 8-10 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर दी है। नई दरें 1 जुलाई से लागू हो जाएगी। वहीं दूसरी ओर एचपी और लेनोवो अगले कुछ हफ्ते में अपने प्रोडक्ट 5-10 फीसदी महंगी कर सकती हैं। कंम्प्यूटर बनाने वाली कंपनियों का कहना है कि डॉलर के मुकाबले रुपये में आई गिरावट से इनपुट कॉस्ट बढ़ गया है और मौजूदा कीमत पर प्रोडक्ट बेचना घाटे का सौदा साबित हो रहा है।
विदेश में घूमना महंगा पड़ेगा
इसके अलावा कमजोर रुपये की वजह से विदेश में घूमने जाना या पढ़ाई करना महंगा हो गया है। उद्योग के लिए कचे माल की लागत बढ़ जाएगी और विदेशी कर्ज भी महंगा होगा। कमजोर रुपये की वजह से व्यापार घाटा लगातार बढ़ता जा रहा है। देश की रेटिंग घटने का खतरा बढ़ गया है, जो सरकार के लिए चिंता की बात है।
Comments are closed.