विदेश में पढ़ाई होगी महंगी
महंगे डॉलर से अब विदेश में पढाई करना और भी महंगा हो गया है। इसके बाद तो अब कई माता पिता ने अपने बचों को विदेश भेजने की योजना टाल दी है। लेकिन, वो लोग फंस गए हैं जिनके बचे पहले से वहां पढ़ रहे हैं। लुधियाना का एक परिवार इस समय डॉलर के 60 रुपये पर पहुंच जाने से परेशान है। सरां परिवार ने अपने बेटे अभिराज सिंह का एडमिशन कैनेडा की कार्लटन यूनिवर्सिटी में कराया था। जुलाई के पहले हफ्ते में उन्हें 35000 डॉलर जमा करने हैं। लेकिन इस बीच रुपया कमजोर हो गया और अब उन्हें अतिरिक्त 2 लाख रुपये का इंतजाम करना होगा। लिहाजा वे अपने बेटे को अगले सेमस्टर में भेजने की मन बना रहे है। जिनके बचे पहले से विदेश में पढ़ रहे हैं उनके पास तो कोई विकल्प नहीं है। उन्हें तो कहीं ना कहीं से इंतजाम करके अपने बचों की फीस भरनी ही है। परेशान वो मनी एक्सचेंजर भी हैं जो रुपये को डॉलर में तब्दील करते हैं।
Comments are closed.