डॉलर के सामने रुपया ‘फुस्स, अब निकलेगा दिवाला

Rupee-India-Lowनई दिल्ली,हफ्ते के पहले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपये में जोरदार कमजोरी देखने को मिली है। आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 74 पैसे की भारी गिरावट के साथ 60.96 के स्तर पर खुला है, जो रुपये का अबतक का सबसे निचला स्तर है। वहीं पिछले हफ्ते डॉलर के मुकाबले रुपया 60.22 के स्तर पर बंद हुआ था। ग्रीनबैक फॉरेक्स के डायरेक्टर सुब्रह्मण्यम शर्मा का कहना है कि शुक्रवार को अमेरिका में आए बेरोजगारी दर के आंकड़े मजबूत रहने के कारण रुपये में कमजोरी देखने को मिल रही है। आगे डॉलर के मुकाबले रुपया 61-62 के स्तर तक भी टूटने की आशंका है।
रुपये में आई कमजोरी से आपके किचन का बजट बिगड़ सकता है, क्योंकि खाने के तेल महंगे हो गए हैं। यहीं नहीं इंपोर्ट ड्यूटी में बदलाव न होने से इस सेक्टर में कारोबार करने वाली कंपनियों का भी बुरा हाल है। अछी बारिश, तिलहन की बंपर पैदावार और खाने के तेलों का रिकॉर्ड इंपोर्ट ये सारे फंडामेंटल खाने के तेलों का दाम गिराने के लिए काफी हैं, लेकिन सचाई कुछ और है। रुपये में कमजोरी आने से ये सारे फंडामेंटल्स बेअसर हो गए हैं। हालात ये है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में दाम गिरने के बावजूद घरेलू बाजार में खाने के तेल महंगे होते जा रहे हैं। इस महीने पाम तेल और सोया तेल के दाम में करीब 10 फीसदी की तेजी आ चुकी है। कंयूमर ही नहीं खाने के तेलों की घरेलू इंडस्ट्री का भी बुरा हाल है। कचे तेलों के मुकाबले रिफाइंड तेलों का इंपोर्ट बढऩे से इस सेक्टर में काम करने वाली कंपनियों का धंधा चौपट होता जा रहा है। देश में खाने के तेलों की मांग बढ़ रही है। इसके बावजूद कई कंपनियों को अपनी उत्पादन क्षमता घटानी पड़ी है।

You might also like

Comments are closed.