फॉरम पोल : एनडीपी को पछाड़ आगे निकली पीसी पार्टी

टोरंटो। चुनाव के लगभग एक सप्ताह पूर्व आए फॉरम पोल ने सभी को चौका कर रख दिया, बलदाव की राजनीति में यह फॉरम रिर्सच पोल गत 28 और 29 मई को लिए गए लोगों के मतों के आधार पर तैयार किया गया हैं, इसके अनुसार पीसी पार्टी ने एनडीपी को पीछे करते हुए अपनी धाक वापस जमा ली हैं और लोगों के मतों के अनुसार अगला प्रीमियर पीसी पार्टी का ही होगा। इस पोल के अनुसार 2602 ओंटेरियो मतदाताओं की राय को एकत्र किया गया और उसके आधार पर पीसी पार्टी को 39 प्रतिशत समर्थन देकर सबसे ऊपर रखा गया, जबकि एनडीपी उनसे कुछ कदम की दूरी पर अर्थात् 35 प्रतिशत समर्थन के साथ दूसरे नंबर पर हैं जबकि केवल 19 प्रतिशत लोगों की राय में कैथलीन वीन को ही प्रीमियर पद पर बने रहना चाहिए। इस पोल के अनुसार पीसी पार्टी को सबसे अधिक समर्थन के साथ 77 सीटों पर विजय प्राप्त होगी, जबकि एनडीपी को केवल 41 सीटों पर ही संतोष करना होगा और लिबरलस की झोली में छ: सीटें ही आएगी। सर्वश्रेष्ठ प्रीमियर की दौड़ में फोर्ड और हॉरवथ के मध्य कांटे की टक्कर हैं इस पोल के अनुसार फोर्ड को जहां 30 प्रतिशत वहीं हॉरवथ 29 प्रति के साथ उनके पीछे ही हैं, चुनाव की उल्टी गिनती आरंभ हो चुकी हैं और केवल कुछ दिनों में ही जनता का फैसला सबके सामने आ जाएगा।फॉरम रिर्सच के अध्यक्ष लॉरनी बोजीनॉफ ने कहा कि ये पोल केवल निरीक्षणों के आधार पर हैं, जनता का वास्तविक मत तो 7 जून को पता चलेगा, इस पोल की रिपोर्ट के अनुसार जहां पीसी पार्टी व एनडीपी के खेमों में खुशी हैं वहीं लिबरलस के गुट में कुछ निराशा दिख रही हैं, परंतु कैथलीन वीन अभी भी अपने धुंआधार प्रचार अभियान में लगी हुई है।
You might also like

Comments are closed.