टीडीएसबी स्कूलों में फिल्म शूटिंग की अनुमति अब 72 घंटे के अंदर : टोरी

टोरंटो। मेयर जॉन टोरी द्वारा की गई नई घोषणा के अनुसार स्कूलों में होने वाली फिल्मों व टेलीविजन की शूटिंगों के लिए अब बहुत अधिक इंतजार नहीं करना होगा, नई पायलट परियोजना के अंतर्गत अब 72 घंटे के अंदर इन स्थानों पर शूटिंग की अनुमति का प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा, जिससे यहां अधिक से अधिक शूटिंग हो सके और इसका प्रत्यक्ष लाभ स्कूल संस्थाओं को मिले, जिससे शिक्षा का स्तर और अधिक विकसित किया जा सके। फिल्म उद्योग को बढ़ावा देते हुए अब पहले होने वाली भारी भरकम प्रक्रिया को कम करते हुए इसे सरल बनाया गया हैं और नई परियोजना  में केवल अति आवश्यक तथ्यों को देखते हुए स्कूलों में इसकी शूटिंग की अनुमति दी जा रही हैं। जॉन टोरी ने आगे बताया कि इस परियोजना के अंतर्गत टोरंटो फिल्म उद्योग द्वारा अपनी फिल्मों टीडीएसबी छात्रों को भी रोजगार प्रशिक्षण के अंतर्गत काम दिया जा सकेगा जिससे उन्हें रुचि के अनुसार प्रशिक्षण भी मिलेगा और रोजगार भी। उन्होंने आगे कहा कि जब हमारे पास इतना पर्याप्त स्थान हैं तो हमारे फिल्म उद्योग व टीवी शो के निर्माता और किसी अन्य स्थानों पर क्यों जाएं? इन्हीं स्थानों का पर्याप्त उपयोग करें। फिल्म व टेलीविजन उद्योग स्कूल सत्र के दौरान इन स्कूल परिसरों का उपयोग गर्मियों में या रात्रि को और सप्तांहत पर कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस कार्यक्रम द्वारा हम उन नई प्रतिभाओं को एक मौका दे सकेंगे जो अपनी एंक्टिंग की प्रतिभा द्वारा इस क्षेत्र में कुछ नाम करना चाहते हैं, परंतु उन्हें इसके लिए उचित अवसर नहीं मिल पा रहा, स्थानीय स्कूलों में शूटिंग करने से वे लोग यहां आसानी से पहुंच सकेंगे और अपनी प्रतिभा का नमूना सबको दिखा सकेंगे। निम्न कुछ स्कूल ऐसे हैं जहां पायलट परियोजना के अंतर्गत इस योजना को चलाया जा रहा हैं :
केडरब्राए कॉलेजीएट इन्सटीट्यूट
सेंट्रल टोरंटो एकडमी
सिविक सेंटर
डेनफॉर्थ कॉलेजीएट एंड टैक्नीकल इन्सटीट्यूट
ईस्टर्न कॉमर्स / फर्स्ट नेशनस / सबवे एकडी ऑफ टोरंटो
फॉरेस्ट हिल जूनियर एंड सीनियर पब्लिक स्कूल
हमबरसाइड कॉलेजीएट इन्सटीट्यूट
जोसेफ ब्रांट पब्लिक स्कूल
शैलडॉन सेंटर फॉर आउटडोर एजुकेशन
स्टीफन लीकॉक कॉलेजीएट इन्सटीट्यूट
वेस्टव्यू सेन्टेनीयल सैकेन्ड्री स्कूल
You might also like

Comments are closed.