विरोधी प्रदर्शन पर ब्रैम्पटन उम्मीदवार से नाराज एंड्रीया हॉरवथ
टोरंटो। ओंटेरियो की एनडीपी प्रमुख एंड्रीया हॉरवथ पार्टी के ब्रैम्पटन उम्मीदवार गुररतन सिंह से नाराज चल रही हैं, ज्ञात हो कि लगभग दस वर्ष पहले एक रैली के दौरान उन्होंने स्थानीय पुलिस के विरोध में प्रदर्शन किया था और पुलिस विरोधी नारे लगाकर बहुत हंगामा किया था, जिसे फेसबुक पर बार-बार दिखाकर उनके प्रचार अभियान में बाधा डाली जा रही हैं और साथ साथ पार्टी पर भी ऐसे उम्मीदवार को टिकट देने पर सवाल उठाएं जा रहे हैं। नाराजगी के बावजूद एंड्रीया ने गुररतन सिंह का बचाव करते हुए कहा कि यह घटना 2006 की हैं जब गुररतन सिंह केवल 20 साल के युवा थे और उन्हें इस सब मसलों का इतना ज्ञान नहीं था, और अब वे राजनीति में पूर्ण रुप से निपुण हो गए हैं, और अपने बड़े भाई जगमीत सिंह की भांति इस क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तत्पर हैं, हॉरवथ ने आगे कहा कि हमें उनके आज के कार्यों पर अपनी राय बनानी होगी और पिछले कार्यों को भूलाना होगा। वैसे गुररतन सिंह ने इस कार्य के लिए फेसबुक पर पुलिस कर्मियों व संबंधित लोगों से सार्वजनिक रुप से माफी भी मांगी हैं, उन्होंने प्रोगरेसीव कंजरवेटिव के डाग फोर्ड का उदाहरण देते हुए कहा कि उनके कई ऐसे पुराने कार्य हैं जिनसे यह साबित होता हैं कि वह कितने अधिक जनता विरोधी हैं, फिर भी उन्हें प्रीमियर पद के उम्मीदवार के रुप में पीसी पार्टी ने चुना। इसी प्रकार गुररतन सिंह को भी एक मौका अवश्य मिलना चाहिए , और पीसी के समीक्षकों द्वारा फेसबुक पर उनके चित्रों के साथ अडोल्फ हिटलर की संज्ञा देना अनुचित होगा। इस ओर विशेष ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए।
Comments are closed.