अब जनता मुझे पसंद नहीं करती : कैथलीन वीन

कैथलीन वीन ने अपने भावुक संदेश में कहा कि फिर भी वह लोगों को विपक्षियों की घातक व गैर अनुभवी नीतियों से बचाना चाहती हैं।
टोरंटो। अपने राजनैतिक जीवन में प्रारंभ से ही संघर्षशील रही कैथलीन वीन ने माना कि अब लोग उन्हें पसंद नहीं करतें, फिर भी वह नहीं चाहती कि लोग विपक्ष के मिथ्यापूर्ण बातों में आकर फंस जाएं और पिछले कई वर्षों में उन्नत किए राज्य की विकास धारा थम कर रह जाएं। उन्होंने बताया कि प्रोगरेसीव कंजरवेटिव प्रमुख डाग फोर्ड ने सदैव से ही ग्रीन हाऊस गैसों के ऊपर लगने वाले करों पर मिलने वाली छूट के विरोध में रहे हैं और उनके शासन में आते ही यह कटौती बंद न हो जाएं और इसी प्रकार एनडीपी प्रमुख हॉरवथ द्वारा करों की बढ़ोत्तरी से लोगों के मासिक बजट में बहुत अधिक व्यवधान आ सकता हैं। ओंटेरियो की जनता को समझना होगा कि गत 20 वर्षों में राज्य में बेरोजगारी की दर में बहुत अधिक सुधार हुआ, जिसे केवल लिबरलस ही कर सकते हैं। 2013 में प्रीमियर पद प्राप्त करने के पश्चात से राज्य के विकास को कोई दूसरा झुठला नहीं सकता, और इसमें कोई दो राय भी नहीं भ्रमित करने वाले विपक्षियों की सदैव हार ही हुई हैं और कार्य करने वाली पार्टी को हमेशा विजय मिली हैं। वीन ने आगे कहा कि डाग फोर्ड ने अपने प्रचार अभियान में हमेशा कहा कि वह सत्ता में आते ही शिक्षा व स्वास्थ्य कल्याण के लिए 6 बिलीयन डॉलर का निवेश पारित करेंगे, परंतु इसके लिए उन्होंने किसी भी प्रकार की कोई निवेश योजना को साझा नहीं किया, जिसमें संशय हैं? लोगों को समझना होगा कि इस समय कैनेडा की आर्थिक स्थिति के अनुसार इतना अधिक निवेश कैसे हो सकेगा? क्या आप अपने बच्चों व परिवार का भविष्य ऐसे नेता के हाथों में दे सकते हैं जिसकी बातों का भरोसा नहीं किया जा सकता। उन्होंने कभी अपने संबोधन में पर्यावरण बदलाव और कार्बन टैक्स में कटौती आदि के आधारभूत मुद्दों को शामिल नहीं किया, इसके अलावा उन्होंने ईंधन पर मिलने वाली कटौती पर से 5.7 प्रतिशत की कमी की घोषणा की जिससे ईंधन प्रयोग करने वाले लोगों पर इसका भार और अधिक बढ़ जाएगा। कैथलीन वीन ने अपनी नई घोषणा में यॉर्क यूनिवर्सिटी के 3000 हड़तालियों को वापस लेने की बात स्वीकारी, और कहा कि उन्हें अपने कार्यों पर पूर्ण भरोसा हैं और अगले सप्ताह सभी को यह पता लग जाएगा कि जनता वास्तव में किसे पसंद करती हैं।
You might also like

Comments are closed.