अंतिम ओंटेरियो चुनावी चर्चा रही जबरदस्त 

टोरंटो। अंतिम चुनावी चर्चा में तीनों प्रमुख पार्टी प्रमुखों ने खुलकर अपने विचारों को रखा और अपनी श्रेष्ठता प्रस्तुत की, यह कहना मुश्किल हो रहा हैं कि किस पार्टी प्रमुख की दावेदारी प्रबल हैं और किसकी कमजोर, ज्ञात हो कि पिछले दिनों आई पॉल रिपोर्ट में पीसी पार्टी को एनडीपी ने कुछ पीछे धकेल दिया हैं, जिससे डाग फोर्ड को थोड़ा झटका लगा हैं, परंतु इस बात पर वह न तो घबराएं और न ही विचलित प्रतीत हो रहे थे। गत रविवार रात को हुई इस चुनावी चर्चा में तीनों प्रमुखों ने अपनी आगामी योजनाओं को सबके सामने रखते हुए सत्ता प्राप्त करने की मंशा जाहिर की। डाग फोर्ड ने कहा कि इस बार चुनावी प्रचार के दौरान वह प्रांत की सैकड़ों कंपनियों में घूमे जहां कर्मचारियों और कंपनी के स्वामियों को एनडीपी के सत्ता में आने का भय सता रहा हैं, उनकी गैर अनुभवी योजनाओं से सभी कंपनियां डरी हुई हैं उन्हें डर हैं कि एनडीपी की योजनाओं से कहीं अस्थिर अर्थव्यवस्था को और अधिक निराशा का सामना न करना पड़ जाएं। उन्होंने मौजूदा पॉल रिपोर्ट को झुठलाते हुए कहा कि उन्हें अपने व्यवसाई अनुभव पर पूरा विश्वास हैं और वह एनडीपी के गैर अनुभवी रिपोर्टों से अवश्य ही लोगों को बचाने में सक्षम रहेंगे। इसके जवाब में एनडीपी प्रमुख एंड्रीया हॉरवथ ने पूरे विश्वास से कहा कि लोग फोर्ड की राजनीति को भांप गए हैं और इसलिए उन्होंने अपना इरादा बदलते हुए अब एनडीपी को चुनना ही उचित समझा, फोर्ड यदि इतने अधिक सुचारु व्यवसायिक रिपोर्ट दे सकते थे तो अभी तक पीसी का प्लेटफॉर्म क्यों नहीं जारी किया गया? लोगों को किसी भी आर्थिक योजना के बारे में सार्वजनिक तौर पर क्यों नहीं बताया जा रहा? अपने धन के प्रति ही लोगों के मन में बहुत सी शंकाएं भर गई हैं, जिसके लिए उन्होंने फोर्ड को नहीं चुनने का मन पक्का कर लिया हैं। लिबरल प्रमुख कैथलीन वीन ने कहा कि वह 2013 में जब प्रीमियर बनी तो उन्होंने बहुत से ऐसे वादे किए थे जो अभी तक पूरे नहीं हो पाएं परंतु उसके बहुत से कारण हैं, जिसे पार्टी ने लोगों के साथ साझा करने में कोई भी हिचक नहीं दिखाई परंतु इसके बावजूद प्रांत के विकास में किए गए पार्टी के कार्य किसी से छुपे नहीं हैं आज लिबरल के कार्यों के कारण ही ओंटेरियो दुनिया के पटल पर एक विकसित प्रांत के रुप में उभरा हैं और जिससे कैनेडा का नाम भी प्रख्यात हुआ। मैं अपने उन वादों को पूरा न कर पाने के लिए शर्मिंदा नहीं हूं, क्योंकि मुझे ज्ञात हैं कि लोगों को हमारी मंशा का पूर्ण रुप से पता हैं और जो नए विकास कार्य हमने किए हैं उसके लिए वे हमें हमेशा प्रेम करते रहेंगे और भविष्य में भी हमें चुनकर इस बात का प्रमाण प्रस्तुत करेंगे।
You might also like

Comments are closed.