मिसिसॉगा रेस्तरां में धमाके के बाद दक्षिण एशियन लोगों की बढ़ी चिंता 

प्रधानमंत्री ने भारतीय रेस्तरां में हुए विस्फोट पर चिंता जताई
मिसिसॉगा। कैनेडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने ओंटेरियो प्रांत में स्थित बॉम्बे भेल नामक एक भारतीय रेस्टोरेंट के भीतर हुए विस्फोट पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि शक्तिशाली बम विस्फोट करने वाले दो संदिग्धों की तलाश करने में उनकी सरकार पुलिस के साथ काम कर रही है। पिछले हफ्ते गुरुवार देर रात हुए इस विस्फोट में 15 लोग घायल हो गए थे। घटना में गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। दो नकाबपोश संदिग्ध गुरुवार रात बांबे भेल रेस्तरां में घुस आए और आइईडी फेंककर भाग निकले। यह रेस्टोरेंट टोरंटो से करीब 28 किलोमीटर दूर मिसिसॉगा शहर में स्थित है। प्रधानमंत्री ट्रुडो ने ट्विटर पर विस्फोट को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने ट्वीट किया है, ‘इस हिंसा के शिकार हुए लोगों के साथ हम एकजुटता के साथ खड़े हैं। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। हम पुलिस और मिसिसॉगा के अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं। पील क्षेत्रीय पुलिस प्रमुख जेनिफर ईवान्स ने कहा है कि इस बात का कोई संकेत नहीं मिला है कि यह आतंकी कार्रवाई है या घृणा अपराध। पुलिस का ध्यान दोनों संदिग्धों की तलाश और उनकी पहचान करने पर है। पहचान होने पर संदिग्धों की मंशा का पता चल सकेगा। वहीं भारतीय विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज ने कहा कि विस्फोट के बाद कैनेडा में भारतीय दूतावास लगातार जांच में जुटा हुआ है। पुलिस ने दोनों संदिग्धों का सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया है। गौरतलब है कि इस धमाके के बाद आसपास का इलाका सील कर दिया गया था, जानकारी के मुताबिक रात करीब 10:30 बजे के करीब मिसिसॉगा शहर स्थित बॉम्बे भेल रेस्टोरेंट में यह धमाका हुआ। धमाके के बाद चारों ओर अफरा तफरी मच गई है। फिलहाल, पुलिस ने पूरा इलाका सील कर दिया था और मामले की जांच में जुट गई थी। हालांकि, अभी तक धमाके का कारणों का खुलासा नहीं हुआ। शुरुआती जांच के बाद पुलिस को दो संदिग्ध लोगों की तलाश है। ये दोनों धमाके से कुछ देर पहले सिक्योरिटी कैमरे पर कैद हुए। पुलिस के मुताबिक धमाके में तीव्र विस्फोटक का इस्तेमाल हुआ है। पुलिस को शक है कि इन दोनों ने तीव्र विस्फोटक को एक्टिवेट किया। दोनों में एक की उम्र करीब 20 साल बताई जा रही है।
वहीं, इस पूरे मामले में भारत का विदेश मंत्रालय भी नजर बनाए हुए है। मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया कि वो कैनेडा के पुलिस के संपर्क में हैं। पुलिस ने उन्हें जानकारी दी है कि गंभीर रूप से घायल तीनों लोग भारतीय मूल के थे जिन्हें उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
सुषमा स्वराज ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी इस पूरे मामले को गंभीरता से देख रही हैं। उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी कि वो टोरंटो के काउंसलर और कैनेडा में भारतीय उच्चायुक्त के लगातार संपर्क में हैं। इसके साथ ही विदेश मंत्रालय ने इस हादसे को लेकर एक हेल्पलाइन नंबर  (+1-647-668-4108) भी जारी किया है।
फिलहाल मिसिसॉगा और आसपास स्थित भारतीयों और दक्षिण एशियन समुदायों में आतंक का माहौल व्याप्त हैं, जिसे सामान्य करने के लिए सरकार समय समय पर रिपोर्ट जारी कर रही हैं, और लोगों से धीरज रखते हुए सावधानी बरतने की सलाह जारी की जा रही हैं। लोगों को सचेत किया जा रहा हैं कि सोशल मीडिया को ज्यादा फोलो अप न करें और सरकारी निर्देशों का पाल
You might also like

Comments are closed.