लिबरल्स ने किया वादा शेष बचे डॉलर से ऋणों पर नियंत्रण किया जाएगा

टोरंटो। ओंटेरियो लिबरलस ने अपनी नई घोषणा में यह स्पष्ट किया है कि नए विधानसभा के गठन में शेष बचे डॉलर का प्रयोग ऋणों को नियंत्रण करने के लिए किया जाएगा, लिबरल प्रमुख कैथलीन वीन ने कहा कि यदि हम सत्ता में दोबारा आते हैं तो प्रस्तावित विधानसभा में आवश्यक 100 प्रतिशत बिना खर्च किए डॉलरस का प्रयोग आगामी योजनाओं के बजाएं ऋणों को कम करने के लिए करेगी, क्योंकि हमारी पार्टी का मानना हैं कि यदि हमारे प्रांत के ऋण में कमी होगी तभी हम विकास को और अधिक तेजी से प्राप्त कर सकेंगे, उन्होंने आगे कहा कि लिबरलस के प्रयासों के कारण ही कैनेडा की गिरती अर्थव्यवस्था के दौर में संतुलित बजट पेश करने का साहस केवल लिबरल जैसी पार्टी ही कर सकती हैं। न्यू डैमोक्रेटस और प्रोगरेसीव कंजरवेटिवस द्वारा इस घोषणा पर आपत्ति जताते हुए कहा गया कि इस प्रकार शेष धन की आपूर्ति पूर्ववत्त नहीं की जा सकती और लिबरलस द्वारा की गई इस घोषणा में कोई सटीक तथ्य मौजूद नहीं हैं। प्रस्तावित विधानसभा में इस प्रकार से धन को पूर्ण रुप से ऋणों के लिए प्रतिबंधित करना उचित नहीं। इसके जवाब में कैथलीन वीन ने स्पष्ट कहा कि हमारे पास पूर्ण योजना तैयार हैं जिसमें हम मौजूदा स्थिति में अर्थव्यवस्था के नियंत्रण कर सकते हैं, परंतु दूसरी पार्टियां इसे करने में अभी से अपनी अक्षमता दर्शा रही हैं, जिससे उनकी काबलियत का पता चलता हैं, उन्होंने एनडीपी के त्रुटिपूर्ण प्लेटफॉर्म की चर्चा करते हुए कहा कि उसमें बहुत सी कमियां हैं और इस प्लेटफॉर्म को देखकर यह पता चलता हैं कि उन्हें राजनीति के अनुसार व्यवस्था करने में अभी भी बहुत ज्ञान अर्जित करना होगा अन्यथा प्रांत बहुत अधिक परेशानी में पड़ सकता हैं। वीन ने बताया कि ओंटेरियो का सार्वजनिक ऋण 2014-15 की तुलना में 2018-19 में बढ़कर 337.4 बिलीयन डॉलर हो गया हैं, जिस पर यदि जल्द ही नियंत्रण नहीं किया गया तो संतुलित बजट का सपना अधूरा ही रह जाएगा। गौरतलब हैं कि इस वर्ष सरकार ने 6.7 बिलीयन डॉलर के घाटे का बजट प्रस्तुत किया, जिसे 2024-25 तक संतुलित करने का वादा भी किया। इसके लिए वीन ने विपक्षियों को एक सार्वजनिक राजस्व योजना भी बताई जिससे वह अपने लक्ष्य की प्राप्ति करेंगी, इसके लिए भी विपक्षियों ने भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर आरंभ कर दिया।
You might also like

Comments are closed.