पेट्रोनस की कैनेडा की शेल गैस में 10 फीसद हिस्सा लेगी आईओसी

टोरंटो,सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन आयल कारपोरेशन :आईओसी: मलेशियाई की कंपनी पेट्रोनस की कैनेडा की शेल गैस परिसंपत्ति में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत कर रही है। यह परिसंपत्ति कम से कम 1.5 अरब डालर में बैठेगी।
मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि पेट्रोनस ने उत्तरपूर्वी ब्रिटिश कोलंबिया में शेल गैस परिसंपत्ति में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री के लिए आईओसी से संपर्क किया है।
आईओसी ने कहा कि यह बातचीत अभी शुरआती चरण में है और इसके नतीजों के बारे में कुछ माह में पता चल पाएगा। उन्होंने कहा कि पेट्रोनस ने 10 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए कम से कम 1.5 अरब डालर का मूल्य लगाया है। हालांकि, अंतिम बिक्री मूल्य इससे अलग होगा।
मलेशिया की कंपनी ने अपनी पूर्ण सहायक इकाई पेट्रोनस इंटरनेशनल कार्प के जरिये कैनेडा प्रोगेस एनर्जी रिसोर्सेज कारपोरेशन का 5.2 अरब कनाडायी डालर में अधिग्रहण किया था। इस सौदे में उसके पास उत्तरपूर्वी ब्रिटिश कोलंबिया में अलतारेस, लिली तथा काहता शेल गैस परिसंपत्तियां आई थीं।

 

You might also like

Comments are closed.