वैंकुअर में बेघर व्यक्ति की मौत से टिम हॉरटन्स पर उठे सवाल

वैंकुअर। टिम हॉरटनस में 24 घंटे से रह रहे एक बीमार बुजुर्ग की मौत से वैनकुअर में हाऊसींग संकट सभी के सामने आया हैं, स्वास्थ्य सेवाओं पर सभी ने सवाल उठाते हुए कहा कि इस प्रकार एक बीमार बुजुर्ग की मौत अव्यवस्था का सबसे बड़ा प्रमाण हैं, जिसकी जांच अवश्य होनी चाहिए। सरकारी वादे के पश्चात भी इस प्रकार किसी की मौत ने सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। मृतक के मित्रों ने बताया कि वह एक अच्छा व्यक्ति था जो हर समय वेस्ट ब्रॉडवे पर स्थित कॉफी शोप पर अपना अधिक से अधिक समय बीताता था, पंरतु उस दिन उसकी तबीयत खराब होने के कारण वह टिम हॉरटनस में गया जहां उसने 12 घंटे बीताएं, ज्ञात हो कि मृतक टैड कैंसर से पीड़ित था, और 31 मई को उसकी मृत्यु हो गई। हॉमलैस एडवोकेट जुडी ग्रेवस ने कहा कि सरकार के इतने वादों के पश्चात भी इस प्रकार किसी बेघर की मृत्यु व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं, जिसकी जांच अवश्य होनी चाहिए और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। टिम हॉरटनस ने कहा कि मृतक के स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर यदिद 911 में कॉल करने में कोई लापरवाही बरती गई हैं तो उस पर अवश्य कार्यवाही होगी। वहीं ब्रिटीश कोलम्बिया एमरजंसी हैल्थ सर्विसस ने भी कहा कि किसी भी कार्डिक पीड़ित व्यक्ति को आपात स्थिति में जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाना चाहिए।
You might also like

Comments are closed.