2020 में कैनेडा 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी में भाग लेगा : नवदीप बेंस
टोरंटो। कैनेडियन टेलीकॉम सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे शोध मंत्री नवदीप बेंस ने सरकार की ओर से घोषणा करते हुए कहा कि कैनेडा आगामी 2020 में 5जी स्पेक्ट्रम में कदम रखेंगा जिसके पश्चात वह दुनिया के उन श्रेष्ठ देशों के बराबर हो जाएगा जो इस तकनीक के प्रयोग से आज तकनीकी क्रांति से अपने विकास लक्ष्यों को जल्द से जल्द प्राप्त कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि 5जी की प्राप्ति से हम ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी जैसे देशों से आगे होंगे और एडवांस तकनीक में दुनिया के पांचवें स्थान पर पहुंच जाएंगे। तेलस जैसी कंपनियां इसकी नीलामी में 3500 मेगाहर्टस स्पेक्ट्रम का दावा वर्ष 2019 में ही कर रही हैं, जिससे वह अन्य देशों में निर्मित स्मार्टफोनस में इस तकनीक का प्रयोग कर सकेगी, इसके लिए सरकार को वर्ष 2020 तक इसे लॉन्च करना अति आवश्यक होगा अन्यथा यह देश के लिए बहुत निराशा की बात होगी, कि उनके देश की कंपनियों ने जिस तकनीक पर अपनी पकड़ बना रखी हैं, उस देश की सरकार इसमें पीछे हैं, इसलिए सरकार ने इस तकनीक को हासिल करने के लिए वर्ष 2020 तक का लक्ष्य रखा हैं। गौरतलब है कि इस सम्मेलन के पश्चात एक साक्षात्कार में तेलस के सीटीओ इब्राहिम गेडोन ने कहा कि अभी हम सैमसंग, एलजी, हुवाई या आई फोन आदि के आधुनिक स्मार्ट फोनों का प्रयोग 2021 से पूर्व नहीं कर सकते, क्योकि इनके निर्माण के पश्चात इन्हें नई तकनीक के अनुसार ढ़ालना होगा, जिसके लिए समय लगेगा। बेंस ने अपने संबोधन में माना कि इस नई तकनीक के प्रयोग से देश की विकास धारा और अधिक तीव्र होगी, इसके लिए हमारे पास उपलब्ध 3500 मेगाहर्टस बैंड पर्याप्त होगा जिसे हम समय के साथ साथ और अधिक बढ़ा सकते हैं, नई तकनीक में स्पीड के लिए यह पर्याप्त होगा, इसके लिए सरकार वर्ष 2019 और 2021 में भी नीलामी प्रक्रिया का आयोजन कर सकती हैं। बेंस ने पत्रकारों को बताया कि सरकार उचित योजना के पश्चात इसकी सार्वजनिक घोषणा करेगी जिससे देश के साथ साथ पूरी दुनिया यह जान सके कि अब कैनेडा में 5जी तकनीक का उपयोग किया जा रहा हैं।
Comments are closed.