सीरियल कीलर के बारे में लोगों को धोखे में नहीं रख सकता : सॉन्डरस

टोरंटो। पुलिस प्रमुख मार्क सॉन्डरस ने अपने एक साक्षात्कार में यह स्पष्ट कहा कि टोरंटो के गे विलेज से गिरफ्तार किए गए सीरियल कीलर ब्रुस मक्आर्थर पर अभी तक कोई प्रमाणित सबूत नहीं मिल पाएं हैं, जिसके कारण कोर्ट में उनके ऊपर कोई भी आरोप सिद्ध नहीं हो पाएगा। ज्ञात हो कि सितम्बर 2017 से मक्ऑर्थर पर जांच आरंभ की गई थी, जिसके फलस्वरुप उन्हें कुछ सप्ताह पूर्व गिरफ्तार भी किया गया, परंतु अभी तक उनके प्रति कोई भी ठोस प्रमाण नहीं मिल पाया हैं। जिसके कारण उन्हें सजा दिलवानें में कठिनाई आ रही हैं। सॉन्डरस ने पत्रकारों को बताया कि मैं लोगों को धोखे में नहीं रखना चाहता, गौरतलब है कि हम गत 8 दिसम्बर से इस जांच में लगे हुए हैं, परंतु हमें अभी तक कोई भी निर्णायक प्रमाण नहीं मिल पाएं हैं, गे विलेज से गायब हुए लोगों की जांच में लगे अधिकारियों को भी अभी तक ऐसे प्रमाण नहीं मिले हैं जिससे यह सिद्ध हो सके कि मक्आर्थर उन सभी गायब व्यक्तियों की मौत का कारण है। वहीं दूसरी ओर एलजीटीबीक्यू समुदाय के एडवोकेट निक्की वार्ड ने कहा कि सॉन्डरस प्रारंभ से ही इस केस को उचित प्रकार से नहीं हैंडल कर रहे हैं, जिसके कारण यह समस्या सबके सामने आई हैं उन्होंने आगे कहा कि यदि वह इस मामले को गंभीरता से लेते तो अवश्य ही इसके साक्ष्य सबके सामने होते और मक्ऑर्थर के आरोप सिद्ध हो गए होते, परंतु सॉन्डरस ने ऐसा नहीं किया और अब वह इसके लिए यह कहकर छूट जाना चाहते हैं कि इस केस का संबंध किसी और सीरियल कीलर से हैं मक्ऑर्थर से नहीं। यदि पुलिस अधिकारी इस प्रकार की बयानबाजी करेंगे तो देश में अराजकता और अधिक बढ़ जाएंगी, जिससे लोगों को विश्वास पुलिस पर से पूर्ण रुप से उठ जाएगा और वे अपने निर्णय स्वयं ही ले लेंगे, पुलिस की अनुमति कोई नहीं लेना चाहेगा। सॉन्डरस ने इसके प्रति उत्तर में कहा कि मैं नहीं चाहता कि इतिहास दोहराया जाएं और हम मीडिया पर अपनी बातों का दबाव बनाएं लेकिन मैं यह भी जानता हूं कि मैं क्या कह रहा हूं, और भविष्य में क्या करना चाहता हूं, इसके लिए मैं अपने कथन पर पूर्ण रुप से अडीग रहूंगा।
You might also like

Comments are closed.