वैंकुअर सिटी काउन्सिलर चाईनाटाऊन में भवनों की लंबाई को सीमित करने के पक्ष में

वैंकुअर। चाईनाटाऊन में बढ़ती ईमारतों पर जल्द ही प्रतिबंध लगाने की कवायद तेज की जाएंगी, इसके लिए वैनकुअर के सिटी काउन्सिलरों ने गत सप्ताह आयोजित एक सभा में यह फैसला लेते हुए सुनिश्चित किया कि चाईनाटाऊन की पारंपरिक छवि को बरकरार रखने के लिए यह करना आवश्यक हैं, इसके लिए सिटी काउन्सिलरों ने सफाई देते हुए कहा कि कई प्रकार की शिकायतें मिलने के पश्चात ही यह निर्णय लिया गया कि शहर में बढ़तें ईमारतों के निर्माण और ऊंचाईयों को रोकने की बेहद ही आवश्यकता हैं, जिसके अंतर्गत भवनों को अधिकतम पांच मंजिला बनाया जाएं अर्थात् इन्हें 150 से 90 फीट तक रखा जाएं, जिससे चाईनाटाऊन की ऐतिहासिकता को बरकरार रखा जा सकें। गौरतलब हैं कि पिछले कुछ वर्षों में इस शहर के कई स्थानों पर बहुत अधिक निर्माण कार्य हुआ और अधिक ऊंचे भवनों का निर्माण हुआ, जिससे न केवल इस स्थान की ऐतिहासिकता पर प्रभाव पड़ रहा हैं बल्कि शहर की ऐतिहासिकता पर आधुनिकता हावी हो रही हैं, जिसका प्रभाव इस स्थान के पर्यटन पर भी हो रहा हैं। इस निर्णय से पूर्व सिटी काउन्सिल द्वारा पहले स्टाफ से वोटिंग करवाई गई, जिसमें भी सभी ने चाईनाटाऊन को बचाने की कवायद को अधिक महत्व दिया, और जल्द ही इस निर्णय को पारित करने की गुहार लगाई। मेलॉडी मा ने अपने संबोधन में कहा कि अब समय आ गया हैं कि जल्द ही इसके लिए कठोर निर्णय पारित किए जाएं, इसमें कतई भी विलंभ न हो , इससे पहले स्थिति अनियंत्रित हो जाएं और शहर एक कंक्रीट के ढेर में परिवर्तित हो जाएं कोई न कोई कदम उठाना आवश्यक हो गया हैं। ज्ञात होकि पिछले कुछ वर्षों में इस शहर के प्रति उदासीनता से यह निर्माण कार्य इतने अधिक बढ़ गए हैं, परंतु अभी भी समय पर महत्वपूर्ण निर्णय लेने से शहर को बचाया जा सकता हैं। अभी फिलहाल में 105-कीफर रिजॉनींग आवेदन में इस क्षेत्र में 12 मंजिला ईमारतों की आज्ञा पारित करने की अनुमति मांगी गई, परंतु समय पर आगाह होने से काउन्सिल ने इस आवेदन को खारिज कर दिया। सिटी ने मौजूदा जोनींग नियमों को भी स्थगित कर दिया हैं, जिसके कारण अभी कोई भी नया कार्य नहीं हो सकेगा। स्थानीय व्यापारिक स्थानों पर से जनसंख्या के घनत्व में कमी करने से भी इस स्थिति से निपटा जा सकता हैं।
You might also like

Comments are closed.