ट्रुडो ने प्रीमियरों से कहा कि अमेरिकी टैरिफ कभी भी ‘स्वीकार’ नहीं
औटवा। प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो कार्यालय द्वारा जारी प्रैस विज्ञप्ति में सभी प्रांतीय व केंद्र शासित प्रीमियरों को यह स्पष्ट कहा कि देश किसी भी प्रकार से अमेरिका की नई टैरिफ योजना को स्वीकार नहीं करेगा, ज्ञात हो कि अमेरिका द्वारा स्टील व एल्यूमिनीयम पर नए टैरिफ से कैनेडा के स्टील व एल्यूमिनीयम बाजार में खलबली मच गई हैं। अमेरिका द्वारा इस प्रस्ताव की स्वीकृति के लिए भारी दबाव बनाया जा रहा हैं, परंतु कैनेडा इसे प्रारंभ से ही अस्वीकार कर रहा हैं और प्रांतों व केंद्र शासित राज्यों को आश्वस्त करते हुए प्रधानमंत्री ने सभी प्रीमियरों से भी इसे न मानने की सलाह जारी की हैं। इस बीच, यूरोपीय संघ ने अमेरिका के स्टील व एल्यूमिनियम उत्पाद पर आयात शुल्क के खिलाफ पहली बार प्रतिक्रियात्मक कार्रवाई करते हुए अमेरिकी उत्पादों पर भी आयात शुल्क लगा दिया है। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने भी अमेरिका के इस फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि वह इस फैसले से बेहद निराश हैं। उन्होंने ब्रिटेन और पूरे यूरोपीय संघ को अमेरिका के स्टील व एल्यूमिनियम पर आयात शुल्क के दायरे से हमेशा के लिए बाहर रखने की जरूरत बताई। दूसरी तरफ अमेरिका के वाणिज्य मंत्री विल्बर रॉस चीन से कारोबारी गतिरोध खत्म करने संबंधी वार्ता के लिए शनिवार को बीजिंग पहुंच गए। इस महीने की शुरुआत में कारोबारी मसलों पर बातचीत सकारात्मक रहने के बावजूद अमेरिका चीन से आयातित उत्पादों पर आयात शुल्क लगाने के अपने इरादे पर आगे बढ़ रहा है।
Comments are closed.