लिबरल पार्टी के नेतृत्व हेतु एमपीपी जॉन फ्रेसर को चुना गया

टोरंटो। ओंटेरियो में गत सप्ताह हुए चुनाव में भारी हार के पश्चात लिबरल पार्टी ने नेतृत्व बदलाव का मन बना लिया, पिछले एक सप्ताह इस पद के रिक्त के पश्चात सर्वसम्मति से एमपीपी जॉन फ्रेसर को इस नेतृत्व पद के लिए चुना गया, ज्ञात हो कि चुनाव में अवांछित हार के पश्चात ओंटेरियो लिबरल प्रमुख कैथलीन वीन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके पश्चात पार्टी गत एक सप्ताह से ओंटेरियो लिबरल के लिए एक उत्तम प्रमुख की तलाश कर रही थी। ज्ञात हो कि इनके चयन को स्थाई करने के लिए अगले 24 घंटे में मतदान प्रक्रिया आयोजित की जाएगी जिसमें इनके पक्ष में बहुसंख्या होने पर ही इन्हें पार्टी प्रमुख के रुप में चुना जाएगा, कैथलीन वीन के इस्तीफे के पश्चात पार्टी प्रमुख का पद अधिक समय तक खाली रखना उचित नहीं, आगामी दिनों में फोर्ड की नियुक्ति के पश्चात लिबरलस की ओर से एक चेहरा अपने प्रमुख के रुप में होना आवश्यक हैं, फ्रेसर के बारे में बताते हुए पूर्व पार्टी नेता डालटन मक्गयुनिटी ने कहा कि फ्रेसर एक बैकबेंचर हैं, परंतु अपने कार्यों से उन्होंने पार्टी में एक उचित स्थान बनाया हैं, वह सबसे पहले पार्टी में वर्ष 2013 के उपचुनावों में जीतकर आएं, उसके पश्चात उन्होंने अपनी निपुणता से पार्टी में एक अलग ही स्थान बनाया, जिसके कारण आज उन्हें ओंटेरियो लिबरल का प्रमुख बनाने के लिए चुना गया। वीन ने अपने संबोधन में कहा कि उनका युग समाप्त हो गया, परंतु अभी भी कई चुनौतियां शेष हैं, जिन्हें पूर्ण करना हैं और वह इसके लिए हार नहीं मानेगी। वीन ने बताया कि इस बार चुनावों में ओंटेरियनस भ्रांति के कारण मतदान नहीं कर सके, उन्हें लगा कि लिबरलस को तो सभी मतदान करेंगे इसलिए मैं किसी ओर को मतदान करता हूं और इस कारण से लिबरलस को इतने कम मत मिलें और पार्टी केवल सात इलाकों से ही जीत सकी। उन्होनें आशा जताई कि पार्टी का नया नेता एक बार फिर से पार्टी को नया उत्साह व वहीं पुराना स्थान दिलवाएंगा जो आज कहीं खो गया हैं, इससे अधिक उन्हें अभी पार्टी की आगामी योजनाओं का कोई ज्ञान नहीं हैं।
You might also like

Comments are closed.