टोरीज सरकार पर कार्बन मूल्यों का प्रभाव बताने के लिए दबाव डालेंगी

औटवा। कंजरवेटिव आर्थिक समीक्षक पेयरी पॉयलीवरे ने कहा कि आगामी दिनों में वह लिबरल सरकार पर कार्बन मूल्यों के लिए दबाव डालने की सोच रहे हैं, पेयरी ने आगे कहा कि सरकार को यह बताना होगा कि किस हिसाब से वे एक टन कार्बन उत्सर्जन पर 50 डॉलर का कर ले रही हैं, ओंटेरियो में पीसी पार्टी की सरकार बनने से कंजरवेटिवस में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा हैं, ज्ञात हो कि डाग फोर्ड ने भी अपने चुनावी वादे के अंतर्गत लोगों को कैप एंड ट्रैड प्रणाली से छुटकारा दिलवाने की बात कहीं थी, जिसे उन्हें जल्द ही पूर्ण करना होगा। पॉयलीवरे ने कहा कि वह सरकार पर दबाव बना रहे हैं कि आगामी 22 जून तक वह संबंधित दस्तावेजों को सार्वजनिक करें, इस प्रक्रिया में अभी भी सरकार के पास एक सप्ताह का समय शेष रहेगा। ज्ञात हो कि लिबरलस प्रत्येक प्रांत से 20 डॉलर प्रति टन कार्बन उर्त्सजन वहन करती हैं जिसे आगेे चलकर 2022 तक 50 डॉलर तक करने का प्रावधान हैं। परंतु अभी तक सरकार ने इस बारे में विधानसभा में कोई भी विशेष टिप्पणी जारी नहीं की, जिसके लिए टोरीज सरकार पर विशेष दबाव बना सकती हैं, और इस प्रकार वहन किए जा रहे धन का पूरा ब्यौरा भी प्राप्त कर सकती है। पर्यावरण मंत्री कैथेरीन मक्कीना ने इस संबंध में बचाव करते हुए कहा कि प्रत्येक प्रांत में परिवारों का अलग-अलग कार्बन उत्सर्जन होता हैं परंतु फिर भी सरकार ने इसके लिए एक औसतन मूल्य तय किया हैं, जिससे किसी एक पर अधिक प्रभाव न पड़े, इससे अधिक उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की। गौरतलब है कि फोर्ड ने ओंटेरियो वासियों को मौजूदा कार्बन कर प्रणाली को रद्द करने का सुझाव दिया था।
You might also like

Comments are closed.