सड़क दुर्घटना के दौरान एक की मौत, दो अन्य घायल

हैमिल्टन । हैमिल्टन में गत रात्रि एक भयंकर सड़क दुर्घटना के दौरान एक महिला की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए, सूत्रों के अनुसार दुर्घटना सायं 5:30 बजे पार्कडाले एवेन्यू साऊथ के निकट क्वीनसटन रोड़ ईस्ट पर घटी, हैमीलटन पुलिस के अनुसार दो वाहनों की जबर्दस्त टक्कर ने लोगों को दहला कर रख दिया, अधिकारियों ने आगे कहा कि 30 वर्षीय महिला की मृत्यु की पुष्टि कर दी गई हैं, जबकि दो अन्य घायलों का ईलाज अस्पताल में चल रहा है। तीन पीड़ित अपने अपने वाहनों में यात्रा कर रहे थे, कि अचानक इनके वाहन आपस में टकरा गए, कुछ समय के लिए मार्ग को बंद रखा गया, परंतु गाड़ियों के मलबे के निपटान के पश्चात मार्ग को आवा-जाही के लिए पुन: खोल दिया गया। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच में लग गई हैं, अभी इस बात की पुष्टि नहीं की गई हैं कि यह दुर्घटना रफ्तार के कारण हुई या शराब के नशे के कारण।
You might also like

Comments are closed.