रमजान के समय ताज की मस्जिद में हर रोज होगी नमाज

आगरा, रमजान का महीना बृहस्पतिवार से शुरू हो रहा है। इससे पहले बुधवार रात को तराबियां (रात की नमाज) होगी। ताजमहल की मस्जिद में रमजान के दौरान रात 8.30 बजे नमाज अता की जाएगी। जिसमें 150 से 200 तक नमाजी भाग लेंगे। इसमें स्थानीय लोगों को प्रवेश दिया जाएगा, जिसकी तस्दीक इंतजामिया कमेटी करेगी।
मस्जिद इंतजामिया कमेटी के चेयरमैन सैयद मुनब्बर अली ने बताया कि इसकी तैयारियां हो गई हैं। दक्षिणी गेट से नमाजियों का प्रवेश होगा।

You might also like

Comments are closed.