एसओजी पर आतंकी हमला, दो जवान घायल
श्रीनगर। आतंकियों ने मंगलवार को श्रीनगर-बारामूला राजमार्ग पर पुलिस के विशेष अभियान दल (एसओजी) के जवानों पर घात लगाकर हमला किया। इस हमले में दो जवान घायल हो गए, जबकि आतंकी भाग निकले। श्रीनगर-बारामूला राजमार्ग पर बीते पखवाड़े के दौरान यह दूसरा आतंकी हमला है। इससे पूर्व 24 जून को आतंकियों ने हैदरपोरा के पास सेना के काफिले पर हमला किया था। इसमें आठ जवान शहीद हो गए थे।
मंगलवार रात करीब आठ बजे एसओजी के जवानों ने श्रीनगर-बारामूला राजमार्ग पर स्थित लावेपोरा में नाका लगाया था। पुलिस को सूचना मिली कि आतंकियों का दल नारबल और लावेपोरा के बीच देखा गया है। इस पर एसओजी ने आतंकियों की तलाश शुरू की। आतंकियों को पहले ही जवानों के आने की भनक लग गई थी और वे लावेपोरा के पास अंधेरे में घात लगाकर बैठ गए। जवानों के वहां पहुंचते ही आतंकियों ने उनपर दो ग्रेनेड फेंके।
इन धमाकों में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। अन्य जवानों ने घायल साथियों को वहां से हटाते हुए आतंकियों का पीछा किया, लेकिन आतंकी भाग निकले। एसएसपी श्रीनगर आशिक हुसैन बुखारी ने बताया कि आतंकियों की धरपकड़ के लिए अभियान तेज किया गया है।
Comments are closed.