आरबीसी टॉप 25 कैनेडियन प्रवासियों को दिया गया सम्मान
पिछले दस वर्षों से आयोजित किया जा रहा हैं पुरस्कार वितरण समारोह
ब्रैम्पटन। टोरंटो के वन किंग वेस्ट होटल में इस वर्ष 10वें आरबीसी टॉप 25 कैनेडियन प्रवासी पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पधारे सैकेड़ो प्रवासियों ने अपने अपने अनुभवों को सबके साथ साझा किया और बताया कि किस प्रकार कैनेडा में आकर बसना उनके लिए लाभकारी हुआ, नव भाटिया ने अपने शब्दों में कहा कि दुनिया में कहीं स्वर्ग हैं तो यही हैं, बस यही हैं। गौरतलब है कि इस वर्ष इन पुरस्कारों के लिए मिसिसॉगा के प्रख्यात कार डीलर, फिलीनथ्रॉपीस्ट और टोरंटो रैपटरस अधिकारी आदि को शामिल किया गया, भाटिया ने आगे कहा कि वह स्वयं भारत में 1984 के सिख दंगों के पश्चात कैनेडा आकर बस गए, जिसके बाद उनके जीवन में जो परिवर्तन आया वह आज सबके सामने हैं, इस समारोह में सम्मानित होने वाले अन्य प्रवासियों में सीनेट रत्ना ओमीदवर, अभिनेत्री/कॉमेडियन इसाबेल कानन और लेखक, प्रवक्ता व सेवानिवृत्त स्कूल प्रिंसीपल कार्ल सुबन, प्रख्यात एनएचएल प्लेयरस : पी.के., मलकॉलम और जॉर्डन आदि के नाम शामिल हुए। कार्यक्रम के निदेशक संजय अग्रिहोत्री ने बताया कि प्रत्येक वर्ष सम्मानित होने वालों की सूची बढ़ती ही जा रही हैं, जो इस बात का सूचक है कि कैनेडा में गुणी लोगों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही हैं, इस कार्यक्रम में नए सम्मानित प्रवासियों के अलावा पूर्व सम्मानित प्रवासियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और अपने शब्दों में इस सम्मान के लिए एक बार पुन: आयोजकों का तहेदिल से धन्यवाद दिया।
Comments are closed.