मारीजुआना के वैध होने पर टीटीसी ‘पूर्ण रुप से तैयार’ : प्रवक्ता
टोरंटो। टीटीसी के कार्यकारी निदेशक मेगन मेकरी ने बताया कि जल्द ही मारीजुआना को पूरे देश में वैध कर दिया जाएगा, जिसके पश्चात इसके सेवन करने वाले खुले तौर पर टीटीसी की यात्रा में इसका सेवन कर सकेंगे, परंतु इसके लिए टीटीसी ने अपनी तैयारी भी पूर्ण कर ली है, जिससे किसी भी प्रकार की कोई बड़ी गड़बड़ नहीं हो सके। इसके अलावा कोई भी नशा करने वाला यात्री किसी अन्य यात्री के साथ कोई व्यवधान उत्पन्न न कर सके, इसके साथ साथ हमें इन बातों का भी ध्यान रखना होगा कि कोई भी यात्री किसी भी टीटीसी यंत्र को नुकसान न पहुंचाए और स्वयं भी सुरक्षित रहें। हमें इस मामले को इस प्रकार स्वीकारना होगा जिससे जान व माल दोनों की सुरक्षा हो सके। सभी टीटीसी स्टाफ को इससे निपटने के लिए पूर्ण रुप से प्रशिक्षित किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि इस वैधानिकीकरण के पश्चात हमने एक फिटनेस ट्यूटी प्रोग्राम आरंभ किया जिसमें कोई भी टीटीसी स्टाफ समय समय पर यात्रियों की जांच कर सकते हैं और यदि उन्होंने अधिक नशा कर रखा हो तो उन पर कार्यवाही भी कर सकते हैं, इसके लिए यात्रियों को भी पहले सूचना जारी कर दी जाएगी, फिर भी यदि कोई यात्री ऐसा करता हैं तो उस पर कार्यवाही हो सकती है। यूके, आस्ट्रेलिया, अमेरिका आदि देशों की भांति कैनेडा में भी टीटीसी सेवा का उपयोग करने से पूर्व आपको ड्रग टेस्टींग प्रोग्राम से गुजरना आवश्यक होगा और यदि किसी यात्री की जांच में यह पोजेटिव आता हैं तो उसे यात्रा की आज्ञा नहीं होगी या नशा कम करने तक प्रतीक्षा करनी होगी। सरकारी सूत्रों के अनुसार कैनेडियनस मध्य सितम्बर से कानूनी रुप से मारीजुआना को खरीद सकते हैं।
Comments are closed.