अमेरिकी अवैध आव्रजन नीति को ट्रुडो ने बताया गलत 

औटवा। प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने कहा कि अमेरिका द्वारा अमेरिका-मैक्सिको की सीमा पर अवैध आव्रजन नीति के अंतर्गत माता-पिता को अपने बच्चों से अलग करने की नीति ‘अस्वीकार्य’ हैं और इस प्रकार माता-पिता के कार्यों की सजा बच्चों को देना उचित नहीं, यदि किसी भी देश के ये शरणार्थी माता-पिता अवैध आव्रजन करते हैं और अमेरिका की सीमा में अवैध रुप से प्रवेश करते हैं तो इसके लिए इसकी सजा उनके बच्चों को देना अनुचति होगा। ट्रुडो ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि यह कार्य बेहद शर्मनाक हैं और ट्रंप को इस पर पुन: विचार करना होगा। गौरतलब हैं कि अभी कुछ दिन पूर्व मैक्सिको से लगती सीमा पर प्रवासी बच्चों को उनके माता-पिता से अलग करने के तेज होते विरोध के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी नीति का समर्थन किया है। एक वाणिज्यिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अवैध आव्रजन रोकने का यह एकमात्र तरीका है। यदि किसी अभिभावक को जेल भेजा जाता है या वह अवैध रूप से अमेरिकी सीमा में प्रवेश करता है, तो उसका बच्चा उससे ले लिया जाएगा। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि मैं नहीं चाहता कि किसी बच्चे को उसके मां-बाप से अलग किया जाए, लेकिन यदि गैरकानूनी रूप से आने के लिए किसी पर मुकदमा चलाया जाता है, तो क्या होना चाहिए? उससे बच्चा ले लिया जाना चाहिए। मैं खुद इसके पक्ष में नहीं हूं। हालांकि, हमारे पास कोई दूसरा रास्ता नहीं है। उन्होंने कहा कि सीमा संकट के समाधान के लिए अधिकारियों को अवैध प्रवासियों को गिरफ्तार करने और उन्हें देश से निकाल देने के लिए कहा गया है। अधिकारियों का कहना है कि अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर इस साल पांच मई से नौ जून के बीच 2,206 अभिभावकों से 2,342 बच्चों को अलग किया जा चुका है। ट्रुडो ने अपने संबोधन में आगे कहा कि इस प्रकार से ट्रंप प्रशासन द्वारा शरणार्थियों पर कड़ी कार्यवाही करना गैर कानूनी हैं, वह शरणार्थियों के अवैध प्रवेश पर उनसे जुर्माना वसूल सकते हैं, न कि बच्चों को अपने माता-पिता से दूर करके इस अवैध आव्रजन को रोक सकते हैं। इस प्रकार की नीतियों से अमेरिका कभी भी शरणार्थियों से सुरक्षित नहीं रह सकेगा। कैनेडियन शरणार्थी नीतियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कैनेडा ने भी अपनी सीमाओं पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर रखी हैं, और यदि किसी भी व्यक्ति की पहचान में कोई भी संदेह होता हैं तो उसे कैनेडा में प्रवेश की अनुमति नहीं होती। आंकड़ों के अनुसार पिछले वर्ष भी लगभग 162 अव्यस्कों को उनके अभिभावकों के साथ आश्रय स्थलों या घरों में रखा गया था, जो गैर-कानूनी रुप से प्रवेश कर रहे थे। लोक सुरक्षा मंत्री रालेफ गुडेल ने कहा कि मानवता के बारे में विचार करते हुए कैनेडा इस प्रकार का कोई निर्णय लेने के कभी भी पक्ष में नहीं रहा हैं।
You might also like

Comments are closed.