खेलों में फैलती बुराई को समाप्त करने के लिए औटवा को उठाने होंगे सही कदम
औटवा। खेलों में युवाओं की भागीदारी से उन्हें कई प्रकार के लाभ प्राप्त होते हैं, विशेष तौर पर उनकी फिटनेस बनी रहती हैं और सर्वांगीण विकास भी होता हैं, इसके अलावा उनमें एक अलग ही विश्वास पैदा होता हैं जिसे सभी महत्व देते हैं। इतना सब होने के पश्चात भी जब यह सुनने को आता हैं कि कुछ अभिभावक अपने बच्चों को स्की आदि खेलों में भाग नहीं लेने की मंशा जाहिर करते हैं, तो बहुत दु:ख होता हैं, गेल कैली का मानना हैं कि सभी खेल तो अच्छे होते हैं, परंतु उनमें विद्यमान कुछ परिस्थितियां बुरी होती हैं और सबसे खराब बात यह हैं कि इन बुराईयों को समाप्त करने के लिए खेल आयोजक कोई ठोस व बड़ा कदम नहीं उठाते हैं। एक वर्ष पूर्व की घटना में उनके पूर्व कोच बर्टरेंड चारेस्ट पर 37 से अधिक अपराध लगाए गए, जिसमें शारिरीक उत्पीड़न और नौ से अधिक युवा खिलाड़ियों के साथ गलत व्यवहार आदि के आरोप भी लगाए गए, परंतु उन कोई भी बड़ी कार्यवाही नहीं की गई। कैली भी एक उत्तम एथलीट होकर भी सुरक्षित नहीं रह सकी, इसलिए उसका मानना था कि वह कभी भी अपने बच्चों को खेलों में नहीं लाएंगी। खेलमंत्री क्रिस्टी डनकन का मानना हैं कि कैनेडा के राष्ट्रीय खेल संस्थाएं इस विषय पर अधिक सजग हैं और भविष्य में इस प्रकार की कोई भी घटना न घटे इसके लिए उपायों में लगी हुई हैं और पहले से बहुत अधिक सुधार भी किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि औटवा की नई नीति के अंतर्गत राष्ट्रीय खेल संस्था किसी भी उत्पीड़न या गलत व्यवहार पर तुरंत कार्यवाही करेगी चाहे वह आरोप किसी भी व्यक्ति पर क्यों न लगा हो, इसके लिए आपातकालीन जांच कमेटी भी बिठाने का प्रावधान रखा गया हैं, जिसमें फास्ट ट्रैक की तकनीक के अंतर्गत जांच होगी और पीड़ित को न्याय दिलवाते हुए फौरन दोषी को दंड दिया जाएगा, जिससे इस प्रकार के दुष्कृत्य को कोई करने के बारे में भी नहीं सोचे। सूत्रों के अनुसार वर्ष 2020 तक देश के सभी राष्ट्रीय निकायों द्वारा इस नीति को अपनाएं जाने की आशा जताई जा रही हैं, जिससे खिलाड़ियों के साथ साथ खेल भावना भी सुरक्षित रह सके और युवा खिलाड़ियों के अभिभावक भी सुरक्षित मन के साथ अपने बच्चों को उनके पसंदीदा खेल से जोड़ सके और भविष्य में एक राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बना सके।
Comments are closed.