अमीर बनने के लिए कर डाली 13 महिलाओं से शादी

जयपुर। तमिलनाडु के एक युवक ने जल्द अमीर बनने के लिए शादी को ही व्यवसाय बना डाला। अलग-अलग शहर, नई-नई अमीर महिलाओं के साथ विवाह और कुछ महीने या कुछ साल बाद धन-दौलत बटोरकर फरार। मुंबई में पकड़े गए इस जालसाज ने जयपुर की भी एक महिला को शिकार बनाकर 50 लाख रुपये ठग लिए। जयपुर पुलिस उसे पांच दिन की रिमांड पर लाई है।
जयपुर में श्यामनगर क्षेत्र के देवी नगर मोहल्ले में रहने वाली केरल निवासी एक युवती रीता ने तमिलनाडु के कोयंबटूर निवासी कृष्ण वेंकटेश पुत्र नागराज विश्वनाथन वेंकटेश के खिलाफ 12 जून को रिपोर्ट लिखाई थी। रीता ने उसपर विवाहित होते हुए तथ्य छिपाकर दूसरा विवाह करने और पैसा लेकर फरार होने का आरोप लगाया। महिला के मुताबिक उसने 2006 में गोवा में खुद का रिसार्ट और क्लब होने की लुभावनी बातें कर शादी की। कारोबार के लिए बार-बार मुंबई और गोवा जाने के बहाने महीनों तक गायब रहता था।
जयपुर पुलिस के जांच अधिकारी अमरकांत ने बताया कि महिला के परिवार से कृष्ण 22 लाख रुपये नकद, करीब 25 लाख रुपये के जेवरात गिरवी रखकर फरार हुआ था। जांच में पुलिस को पता चला कि कृष्ण ने रीता से पहले मुंबई में मीनाक्षी, बीना और बेंगलुरु में अंबुदा नाम की महिलाओं से भी शादी की थी। वह अंबुदा के एक करोड़ 36 लाख रुपये, मीनाक्षी के 20 लाख, बीना से भी 15 लाख रुपये की रकम ऐंठकर फरार हुआ था। कृष्ण ने हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश की भी तीन महिलाओं से विवाह किया था। मीनाक्षी और बीना ने मुंबई के दादर और अंधेरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जून में मुंबई पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। सभी महिलाओं से वह काम के सिलसिले में बाहर जाने की बात कहकर गायब होता और दो से तीन माह तक प्रत्येक के पास रहता था। जालसाज कृष्ण ने इन महिलाओं के पड़ोसियों और नौकरों तक को नहीं छोड़ा। श्याम नगर थाने के एसएचओ भोपाल सिंह भाटी के मुताबिक, उसने देवीनगर निवासी एडवोकेट राकेश से छह लाख, मकान मालिक से नौ लाख और कार के ड्राइवर से भी कई लाख रुपये ठगे थे।

 

You might also like

Comments are closed.