अल्बर्टा सरकारी कर्मचारी स्वदेशी इतिहास व संस्कृति की जानकारी हेतु करेंगे कोर्स

एडमॉनटन। स्वदेशी इतिहास व संस्कृति को प्रोत्साहन देने के लिए अल्बर्टा सरकार ने एक प्रयास आरंभ किया हैं, इसके अंतर्गत अल्बर्टा में तीन-दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी सरकारी कर्मचारियों को स्वदेशी इतिहास व संस्कृति का ज्ञान करवाया जाएगा। ज्ञात हो कि सरकारी कार्यों में लिप्त 27,000 कर्मचारियों को स्वदेशी लोगों के इतिहास व संस्कृति का उचित ज्ञान नहीं जिसके कारण वे इनकी महानता और महत्व को नहीं समझ पाते, इस कारण से प्रत्येक कर्मचारी को छ: घंटे के सत्र में अनुभवियों, फिल्मों व ग्रुप एक्सरसाईजस द्वारा इस ज्ञान से अवगत करवाया जाएगा। इस योजना में सरकार 2.7 मिलीयन डॉलर का खर्च भी करेंगी। इसका आरंभ बाल सेवाओं और न्यायिक विभागों से होगा क्योंकि इस क्षेत्र के अधिकतर लोगों का संपर्क स्वदेशी समुदाय से अधिक होता हैं। स्वदेशी संपर्क मंत्री रिर्चड फीहन ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से हम स्वदेशी व शहरी लोगों में एक संपर्क स्थापित करेंगे और देश के विकास में सबका सहयोग का अपना लक्ष्य पूर्ण कर सकेंगे। शहरी समाज में उनके प्रति फैली गलत धारणाओं और बदनामी वाली कथाओं को मिटाने का समय आ गया हैं। ज्ञात हो कि इस प्रकार के कार्यक्रम की घोषणा वर्ष 2015 में ही की गई थी परंतु इसका आगाज अब किया जा रहा हैं। अल्बटा्र स्वास्थ्य सेवा ने एक पत्र द्वारा कैनेडियन स्वदेशी लड़की को ”ट्रीटी इंडियन” की संज्ञा दी, जिसमें इनके दुख व इनके साथ होने वाले दुर्व्यवहार का पूर्ण वर्णन हैं।
You might also like

Comments are closed.