यॉर्क प्रांत के निगम चुनावों में भाग लेंगे डेल डुका
टोरंटो। सूत्रों के अनुसार पूर्व लिबरल कैबीनेट मंत्री डेल डुका यॉर्क प्रांत के अध्यक्ष हेतु सबसे पहले अपना नामांकन करने वाले व्यक्ति बने हैं, ज्ञात हो कि 2012 से क्वींस पार्क के वाघन से वह स्वयं का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और गत 7 जून तक उन्होंने प्रांतीय चुनावों में भी भाग लिया, एक साक्षात्कार में उन्होंने स्पष्ट कहा कि अब वह नगरपालिका उम्मीदवार बनकर अपने दस्तावेज पंजीकृत करवा रहे हैं जिससे आगामी नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ सके। उन्होंने पूरा विश्वास जताया कि वह इस प्रांत में एक गतिशील व प्रबल नेतृत्व करके सबको एक उदाहरण प्रस्तुत करेंगे। लेकिन इसके लिए उन्होंने किसी भी गठबंधन से इंकार किया, गौरतलब हैं कि इस बार हुए प्रांतीय चुनावों में डाग फोर्ड ने लिबरलस का सूपड़ा ही साफ कर दिया। पूर्व प्रीमियर कैथलीन वीन की इतनी बुरी हार का पार्टी ने सपने में भी कल्पना नहीं की थी। फोर्ड की लहर में डेल डुका भी अपनी प्रांतीय सीट से हार गए और अब वह अपने निवासीय प्रांत यॉर्क रिजन से चुनाव लड़ना चाहते हैं, उन्होंने बताया कि वह पिछले 31 वर्षों से अपनी पत्नी व बेटियों के साथ यहां रह रहे हैं और लोगों का विश्वास उनके प्रति बहुत अधिक प्रबल हो गया हैं, इस प्रांत में उनकी बेटियों का बचपन हैं, जहां से वह आज बड़े होकर अपने भविष्य का ताना-बाना बुन रही हैं। ज्ञात हो कि मेयर जॉन टोरी के साथ मिलकर उन्होंने परिवहन संबंधी कई अहम मुद्दों पर कार्य किया, उन्होंने आगे बताया कि वह भविष्य में यॉर्क प्रांत में भी इसी प्रकार यातायात के साधनों को और अधिक दुरुस्त करना चाहते हैं, जिससे यहां भी विकास की धारा बह सके। इस बार अध्यक्ष पद के लिए वह पहली बार प्रयास कर रहे हैं। पूर्व थ्रॉनबील एमपीपी मारियो राको भी इस पद के लिए पहले ही नामांकन करवा चुके हैं, यह चुनाव आगामी 22 अक्टूबर को होना सुनिश्चित हुआ हैं।
Comments are closed.