फोर्ड ने सार्वजनिक क्षेत्र में नियुक्तियां रोकने के दिए आदेश
कुछ स्थानों में महत्वपूर्ण फ्रंटलाईन स्टाफ को दी इस नियम में छूट
टोरंटो। ओंटेरियो के नवनिर्वाचित प्रिमीयर ने आगामी सरकारी कर्मचारियों को कम से कम खर्च करने के आदेश पारित किए हैं, उनके अनुसार प्रांत की मौजूदा आर्थिक अवस्था को देखते हुए यह नियम सबसे अधिक आवश्यक हैं। इससे न केवल सरकारी खर्चों में कमी आएंगी बल्कि मौजूदा कार्यों को कम से कम लोगों द्वारा करवाएं जाने पर वह अधिक तेजी से संपन्न हो सकेगा। डाग फोर्ड के प्रवक्ता ने कहा कि प्रोगरेसीव कंजरवेटिव नेता सीधे तौर पर इस प्रकार की नियुक्तियों को रोक सकते हैं, वे ऐसा निर्णय छूट-आधारित सेवाओं और प्रांतीय यात्राओं पर भी रोक लगाने के पक्ष में नजर आएं जिससे सरकारी खर्चों को और अधिक कम किया जा सके। साईमन जैफरीज ने कहा कि हमें ज्ञात हैं कि ओंटेरियो वासी कितनी मेहनत के साथ धन का अर्जन करते हैं और उसके ऊपर कर के रुप से अपने धन का बहुत बड़ा भाग सरकार को उनके लिए उचित संसाधन जुटाने हेतु दे देते हैं, इस पर हमारा कर्तव्य होता हैं कि हमें इस धन का उचित प्रयोग करवाना चाहिए, जिससे उन्हें भी इसकी संतुष्टि हो और विकास कार्यों के लिए अधिक से अधिक धन बच सके। हमें ओंटेरियो के कर को उचित व्यवस्थित करते हुए सरकारी पुस्तक को संतुलित करना होगा। ज्ञात हो कि फोर्ड ने अपने चुनावी प्रचार के दौरान लोगों से यह वादा किया था कि यदि उनकी सरकार बनती हैं तो वह अवश्य ही करों का उचित प्रावधान करेंगे और निराधर कर्मचारियों की छुट्टी भी करेंगे जिससे करदाताओं पर कम से कम बोझ हो, इसके लिए उचित कर प्रणाली के साथ साथ उचित कार्य व्यवस्था की भी घोषणा की जाएगी, गौरतलब हैं कि फोर्ड अपने पद की शपथ आगामी 29 जून को लेंगे। इसके अलावा उप मंत्रियों की सूची भी सरकारी वैबसाईट पर प्रसारित कर दी जाएगी। इसके अलावा एक अन्य बड़ी कटौती के अंतर्गत फोर्ड द्वारा सरकारी सभाओं में लंबे-चौड़े खान-पान के कार्यक्रमों पर भी प्रतिबंध लगाया जा सकता हैं, जिसके कारण कई मिलीयन डॉलर का खर्च प्रतिवर्ष सरकार अपने अर्जित धन में से करती हैं, फोर्ड का कहना हैं कि किसी भी सभा में कार्यों के क्रियान्वयण पर जोर होना चाहिए न कि खाने पीने की व्यवस्था को देखने के लिए, उचित कार्य करना। ओंटेरियो पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी द्वारा इस नियम की प्रसन्नता करते हुए कहा गया कि उन्हें कतई भी हैरानी नहीं हुई कि इस प्रकार का नियुक्ति रोकने का नियम आने वाला हैं, अत्यधिक अधिकारियों के कारण भी कोई कार्य उचित प्रकार से नहीं हो पाता। उन्होंने आगे कहा कि आजकल लोगो को पता हैं कि वे क्या कर रहे हैं और किस प्रकार कर रहे हैं, इसलिए उचित संख्या में अधिकारियों की संख्या ही कार्यों में संतुष्टि देती हैं न कि अधिक अधिकारियों का जमावड़ा।
Comments are closed.