बीएमओ-सीआईबीसी के सीम्पली के विरुद्ध मुकदमा दायर
टोरंटो। लॉ फर्में एलएलपी और जेएसएस बैरीस्टरस द्वारा कैनेडा के प्रख्यात बैंक ऑफ मॉन्ट्रीयल और सीआईबीसी के बैंकिंग मंडल सीम्पली फायनेंसीयल पर मुकदमा ठोक दिया गया हैं, प्रस्तावित क्लास एक्शन कैनेडा के दो बैंको में लापरवाही के कारण दर्ज किया गया हैं, जिसके लिए ओंटेरियो के उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश ने इन बैंकों पर अपने उपभोक्ताओं की निजी जानकारी को लीक करने का आरोप लगाया हैं, जिसके लिए उन पर 90,000 निर्दोष उपभोक्ताओं की निजी जानकारी को सार्वजनिक करने पर विश्वासघात का आरोप सिद्ध होता हैं। सिसकिंडस के लॉयरस ने अपने संदेश में कहा कि डाटा सार्वजनिक करने के आरोप में इन बैंकों के अधिकारियों को दंडित करने का प्रावधान बनता हैं, और पूर्ण रुप से सही न्याय उचित जांच के पश्चात ही बताया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि सीआईबीसी और बीएमओ के अधिकारियों को ऐसी नीतियां बनानी चाहिए थी जिससे हजारों उपभोक्ताओं की निजी जानकारी इस प्रकार से लीक नहीं हो पाती, परंतु ऐसा कोई भी उपाय नहीं किया गया। गौरतलब हैं कि गत मई में भी इन बैंकों को चेताया गया था कि उनकी वैबसाईटों पर अधिक सुरक्षा नियमों को नहीं अपनाया जा रहा, जिसके कारण कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती हैं, जिस पर अधिक ध्यान नहीं दिया गया और गत दिनों दोनों बैंको से क्रमश: 40,000 और 50,000 उपभोक्ताओं के डाटा लीक कर दिए गए। वहीं दूसरी ओर बीएमओ के प्रवक्ता ने अपनी सफाई में बताया कि इस प्रकार से लोगों की जानकारी को लापरवाही से नहीं बताया गया हैं बल्कि यह एक साईबर क्राइम हैं जिसकी पूर्णत: जांच होनी चाहिए, प्रस्तावित क्लास एक्शन मुकदमा को कार्यन्वित करने के लिए सभी प्रकार के प्रमाण होने आवश्यक हैं जिसके लिए इन बैंकों द्वारा न किए जाने पर इन पर कड़ी कार्यवाही हो सकती हैं।
Comments are closed.