सभी नगरपालिकाओं में स्मॉकिंग को प्रतिबंधित किया गया
– वीड (चरस) के वैधानिक होने से पूर्व लिया गया ये बड़ा फैसला
– कुछ स्थानों को इस निषेधता से मुक्त रखा गया
हालीफैक्स। हालीफैक्स प्रांतीय काउन्सिल द्वारा एक बड़ा फैसला लेते हुए आज यह निर्णय सुनाया कि भविष्य में इस प्रांत के सभी नगरपालिका परिसरों में स्मॉकिंग निषेध होगी, और इस नियम के उल्लंघन करने वाले व्यक्ति पर भारी जुर्माना लगाया जाएंगा, गौरतलब हैं कि सरकार जल्द ही कैनाबिस को वैधानिक करने जा रही हैं और सिटी स्टाफ का मानना हैं कि यदि इस प्रकार का प्रतिबंध नहीं लगाया गया तो सार्वजनिक स्थानों पर परेशानी व कानून का उल्लंघन और अधिक बढ़ जाएगा, जिसके कारण यह नियम लागू किया गया, जिसमें तंबाकू का उपयोग सभी नगरपालिका के स्थानों, गलियों और पार्कों में निषेध होगा। परंतु इस नियम में कुछ छूट देते हुए कुछ स्थानों पर इसके सेवन के लिए टिकट व्यवस्था हैं, जिसे खरीदकर आप उन स्थानों पर बिना रोक टोक के तंबाकू का सेवन कर सकते हैं, इसके लिए 25 डॉलर से लेकर 2,000 डॉलर तक का खर्च वहन करना होगा। यदि किसी व्यक्ति ने इस नियम का उल्लंघन किया तो उसके आर्थिक दंड का भी प्रावधान रखा गया हैं जिसके अंतर्गत 1,000 डॉलर और 10,000 डॉलर तक का प्रावधान हैं। काउन्सिलर स्टीव क्रेग ने माना कि इस प्रकार के नियमों से जनता अधिक प्रसन्न नहीं होती, परंतु प्रांत में शांति व कानून व्यवस्था बनाएं रखने के लिए यह नियम आवश्यक था, और उन्होंने आशा जताई कि समाज का एक वर्ग अवश्य ही प्रसन्न होगा, जो किसी भी प्रकार के नशे का सेवन नहीं करते, ज्ञात हो कि गत मार्च में नोवा स्कोटिया को भी स्मॉक-फ्री प्लैसस एक्ट के अंतर्गत किसी भी सार्वजनिक स्थान या खेल के मैदान के 20 मीटर के दायरे में स्मॉकिंग को निषेध घोषित कर दिया गया, जिसका पालन कड़ाई से किया जा रहा हैं। इससे न केवल प्रदूषण में सुधार हुआ हैं बल्कि खिलाड़ियों व अन्य साधारण लोगों को भी स्वच्छ वातावरण देने का प्रयास किया गया हैं। ज्ञात हो कि इस प्रकार के प्रतिबंधित जुर्माने से नगरपालिकाओं को अच्छा खासा धन भी अर्जित हो रहा हैं, जिसका उपयोग अन्य विकास कार्यों में लगाया जाएगा और सरकार के विकास कार्यों में नगरपालिका द्वारा सहयोग भी दिया जा सकेगा। हालीफैक्स प्रांतीय काउन्सिल ने यह भी चेताया कि यदि स्थिति में सुधार नहीं होता हैं तो भविष्य में जुर्माने की राशि को और अधिक भी किया जा सकता हैं।
Comments are closed.