पील चिल्ड्रन सेंटर के कॉसमिक बॉउल ने जुटाएं 50,000 डॉलर से अधिक
युवाओं को नि:शुल्क मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाती हैं यह संस्था
मिसिसॉगा। मिसिसॉगा में आयोजित एक कार्यक्रम के अंतर्गत प्रख्यात कॉसमिक बॉउल के अधिकारियों ने बताया कि पील चिल्ड्रेन सेंटर ने अभी तक 50,000 डॉलर से अधिक अर्जित कर लिया हैं, जिसका पूरा श्रेय कार्यकर्त्ताओं के अथक परिश्रम को दिया जा रहा हैं। ज्ञात हो कि इस संस्था के 14वें वार्षिक समारोह में 250 से अधिक बॉउलरों और स्वयंसेवकों ने किलकर 51,781 डॉलर का संग्रह किया, जोकि अपने आप में एक रिकॉर्ड हैं। पीसीसी बच्चों व युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य के लिए कई लाभकारी योजनाओं को चला रहा हैं। संस्था के आला अधिकारियों ने बताया कि इस संस्था द्वारा गत 14 वर्षों के अंदर 527,781 डॉलर का अभूतपूर्व धन एकत्रित किया जिससे कई योजनाओं द्वारा लगभग 4000 बच्चों को निस्वार्थ मानसिक सेवाएं दी जा रही हैं। पूर्ण रुप से सरकारी मान्यता प्राप्त यह संस्था 1985 से ऐसे बच्चों, युवाओं और इनसे संबंधित परिवारों की मदद कर रही हैं, ज्ञात हो कि 2014 में इस संस्था को पील प्रांत की सबसे उच्च धर्मार्थ संस्था घोषित किया गा था जिसके पश्चात इस संस्था ने अपने कार्यों में मानसिक स्वास्थ्य सेवा को भी जोड़ा और कुछ वर्षों में ही इसमें प्रसिद्धी हासिल कर ली। जल्द ही इस प्रकार की सेवाएं ओंटेरियो में भी प्रारंभ करने पर सरकार विचार कर रही हैं।
Comments are closed.