सोशल मीडिया पर बने मित्र ने की महिला की हत्या : पुलिस
टोरंटो। टोरंटो पुलिस ने बताया कि 28 वर्षीय विक्टोरिया सेलबाय-रीडमैन अपने घर में मृत पाई गई जिनकी मृत्यु का शक उनके सोशल मीडिया पर बने मित्र पर जा रहा हैं, पुलिस के अनुसार वह अपने किराये के घर में मृत पाई गई, जोकि रिचमॉन्ड स्ट्रीट के निकट नियाग्रा स्ट्रीट पर स्थित भवन की पांचवी मंजिल पर हैं। घटना की जानकारी देते हुए डेट. पॉउल वॉर्डन ने कहा कि रीडमैन के पुरुष मित्र के लिखित संदेश से पता चलता हैं कि वह उस समय वहां उससे मिलने आया था, और इसी कारण से उस पर सेलबाय की हत्याा का शक जा रहा हैं। ज्ञात हो कि अभी कुछ दिन पूर्व ही सोशल मीडिया की साईट पर दोनों की मित्रता हुई थी, परंतु उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह मित्रता किसी भी प्रकार से प्रेम संबंध नहीं था, बस यह संबंध केवल दो रुममेटस की भांति जैसे संबंध ही थे, जोकि किसी झगड़े के कारण मृत्यु का कारण बन गया। यह झगड़ा इतना अधिक बढ़ गया कि कुछ हफ्ते में ये एक-दूसरे की मौत के प्यासे हो गए, और मामला मौत तक पहुंच गया। संदिग्ध की पहचान रिर्चड इस्साक, 41 वर्षीय ब्रैम्पटन वासी के रुप में बताई जा रही हैं जिसपर महिला की मौत का आरोप लगाया गया हैं। मामले की छानबीन चल रही हैं और आरोपी के पकड़े जाते ही पूरी घटना को व्याखित किया जाएगा।
Comments are closed.