यॉर्क यूनिवर्सिटी के छात्रों का हड़ताल जारी
टोरंटो। यॉर्क यूनिवर्सिटी के छात्रों ने आशा जताई कि वे जल्द ही अपनी कक्षाओं में नहीं जा सकेंगे। ज्ञात हो कि गत मार्च से यूनिवर्सिटी के अनुबंधित कर्मचारी हड़ताल पर हैं और वे नए प्रस्ताव को लागू करने के लिए हड़ताल का समर्थन कर रहे हैं, इस हड़ताल में लगभग 1000 कोर्स निदेशक और कुछ टीचिंग प्रशिक्षक और स्नातक सहायक आदि शामिल हैं, पिछले 15 हफ्तों से चली आ रही इस हड़ताल के खत्म होने की सभी आशा व्यक्त कर रहे हैं। आगामी समय में छात्र व कर्मचारी यूनियन दोनों ही इसे समाप्त करने के लिए अपना-अपना मत दे रहें हैं, परंतु छात्रों ने अपनी आशा जताते हुए कहा कि यह मुद्दा जल्द ही नहीं खत्म हो सकता। वहीं सीयुपीई 3903 के अध्यक्ष डेवीन लेफेबेवरी ने कहा कि इस लड़ाई का अभी तक कोई सुनिश्चित हल नहीं मिल पाया हैं, जिसके लिए अभी और कुछ दिनों तक यह हड़ताल चल सकती हैं, कर्मचारियों को अपनी मजदूरी और रोजगार सुरक्षा को लेकर अभी तक कोई भी ठोस जवाब नहीं मिल पाया हैं, जिसके लिए वे इस हड़ताल को खत्म करने के लिए रजामंद नहीं हो रहे हैं, परंतु दूसरी ओर छात्रों की पढ़ाई का नुकसान भी हो रहा हैं, जिसके कारण वे इसके पक्ष में और अधिक दिन बर्बाद भी नहीं कर सकते, दुविधा यह हैं कि आगे क्या और कैसे करना होगा यह तो समय ही बताएंगा। यॉर्क को समझना होगा कि इस दुविधा को खत्म करते हुए कोई मध्य का मार्ग अपनाना होगा जिससे एक उचित अनुबंध तैयार किया जा सके और नियमित रुप से शिक्षण कार्य भी प्रारंभ किया जा सके। इस अव्यवस्था को समाप्त करने के लिए स्कूल प्रशासन भी असंजस की स्थिति में हैं उनके पास दो चयन हैं एक हैं ए) छोड़ दें या बी) इन गर्मियों के पश्चात वह अपना कार्य पुन: आरंभ कर दें। कूपर ने आगे कहा कि प्रशासन को सोच समझकर निर्णय लेना होगा, तभी इस समस्या का हल निकलेगा नहीं तो यह संकट और अधिक बढ़ सकता हैं। अंतिम वर्ष की छात्रा ने अपने संदेश में दुख जताते हुए कहा कि उनके अंतिम वर्ष में यूनिवर्सिटी में इस प्रकार की समस्या बहुत अधिक दुख का कारण हैं, उन्होंने सोचा था कि इस समस्या का हल जल्द ही निकल जाएंगा और वह अपने अंतिम वर्ष की शिक्षा इसी यूनिवर्सिटी से पूर्ण करके अपने शिक्षण अनुभव में यॉर्क यूनिवर्सिटी का नाम जोड़ सकेगी, परंतु मौजूदा स्थिति को देखकर ऐसा होता लग नहीं रहा, जिसका उन्हें बेहद दुख हैं।
Comments are closed.