बीजेपी विधायक की पत्रकारों को धमकी, शुजात जैसा काम न करें
जम्मू। कश्मीर में वरिष्ठ पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि जम्मू-कश्मीर सरकार में मंत्री रहे बीजेपी विधायक चौधरी लाल सिंह के बयान पर विवाद तेज हो गया है। बीजेपी विधायक लाल सिंह कश्मीर घाटी में काम करने वालों पत्रकारों को कथित-तौर पर खुलेआम धमकी दी है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बीजेपी विधायक लाल सिंह ने कहा, ‘जैसे कश्मीर के पत्रकारों ने एक गलत माहौल पैदा कर दिया था उधर। अब तो मै कश्मीर के पत्रकारों से कहूंगा कि आप भी अपनी जर्नलिज्म की लाइन तय कर लें, कि आपने कैसे रहना है। वैसे रहना है, जैसे वो बाशात (शुजात बुखारी) के साथ हुआ है। इस तरीके के हालात बनते रहें इसलिए अपने आपको (पत्रकार) संभाले और एक रेखा तय करें ताकि भाई चारा ब्रेक ना हो और हमारा भाई चारा बना रहें।’ लाल सिंह के इस बयान का एक विडियो ट्वीट करते हुए राज्य के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने ट्विटर पर लिखा, ‘प्रिय पत्रकारों, कश्मीर में आपके सहयोगियों को बीजेपी के एक विधायक ने धमकी दी है। लगता है शुजात बुखारी की मौत अब गुंडों के लिए दूसरे पत्रकारों को डराने का जरिया बन गई है।’ बता दें कि कि, कठुआ गैंग रेप मामले में आरोपियों का पक्ष लेने के कारण लाल सिंह चर्चा में आए थे, उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। लाल सिंह ने कठुआ रेप के आरोपियों के पक्ष में निकाली गई रैली में हिस्सा लेकर बवाल खड़ा कर दिया था। लाल सिंह का मानना है कि कठुआ मामले को पत्रकारों की वजह से हवा मिली और उन्हें मंत्री पद से त्याग पत्र देना पड़ा।
14 जून को वरिष्ठ पत्रकार शुजात बुखारी की हुई थी हत्या
14 जून को श्रीनगर के प्रेस एन्क्लेव इलाके में वरिष्ठ पत्रकार शुजात बुखारी की आतंकियों ने गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। वह यहां के स्थानीय अखबार राइजिंग कश्मीर के संपादक थे। इसके चंद दिनों के अंदर बीजेपी ने पीडीपी के साथ गठबंधन तोड़ने का ऐलान करते हुए 19 जून को महबूबा मुफ्ती सरकार से समर्थन वापस ले लिया था।
Comments are closed.