स्ट्रॉमी डेनीयटस का भेंटवार्ता स्थगित
टोरंटो। प्रख्यात विवादित केस से संबंधित स्ट्रॉमी डेनीयटस के लॉयरस ने बताया कि आगामी सोमवार को पॉर्न स्टार केंद्रीय अभियोक्ताओं से न्यूयॉर्क में मिलने वाली थी, जिसे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के वकील ने स्थगित कर दिया, सूत्रों के अनुसार डेनीयटस के वकील माईकल ऐवान्टी ने कहा कि उन्हें गत रविवार की रात्रि को दो वकीलों का फोन आया जिसमें उन्होंने यह सूचना दी कि आगामी सोमवार को होने वाली यह बैठक कुछ निजी कारणों से रद्द कर दी गई हैं। जिसके कारण यह विवाद और अधिक गहराता नजर आ रहा हैं। आंतरिक सूत्रों के अनुसार इस बैठक का आयोजन आगामी सोमवार को किया गया था, जिसमें यह अनुमान लगाया जा रहा था कि इस सभा में ज्यूरी सदस्य भी उपस्थित होते, ये लोग मिलकर इस चर्चा में होने वाले मुद्दों पर किसी न किसी निर्णय का निर्धारण करते, सबसे महत्वपूर्ण बात यह थी कि इस सभा में ट्रम्प के दीर्घकालीन निजी अटॉर्नी माईकल कोहन के भी शामिल होने वाले थे। परंतु सूत्रों के अनुसार आगे बताया गया कि एटॉर्नी के बयान को इस प्रकार सार्वजनिक करना उचित नहीं और इसके लिए इसे स्थगित किया गया हैं। ज्ञात हो कि डेनीयटस का वास्तविक नाम स्टीफनी क्लिफफॉर्ड हैं, आरोप के अनुसार उन्होंने वर्ष 2006 में ट्रंप के साथ अवैध संबंध भी स्थापित किये थे, उस समय ट्रंप विवाहित थे। ट्रंप ने इन सभी विवादों को अस्वीकार किया हैं और माना कि यह सब उनको बदनाम करने की साजिश हैं, जिसके लिए वह पारदर्शी जांच प्रक्रिया पर पूरा भरोसा रखते हैं और भविष्य में इसके सही परिणाम आने की संभावना जताई। परिवारिक सूत्रों ने बताया कि ट्रंप ने इन विवादों से बचने के लिए उन्हें जो भुगतान किया था, उसके दस्तावेजी प्रमाण भी हैं, उनके पास, जिसे वे समय आने पर प्रस्तुत भी करेंगे। क्लिफफोर्ड के वकील ने मीडिया को बताया कि इस मामले को पूर्ण रुप से दबाने का प्रयास किया जा रहा हैं, जिसके लिए ट्रंप के पूर्व वकील केन्थ डेविडसन को भी कोहन के साथ जाल बिछाने में लगाया गया, परंतु वे लोग सफल नहीं हो पाएं और यह मामला सार्वजनिक हो गया और लोगों के समक्ष आने पर ट्रंप अपने बचाव के लिए इस प्रकार के जांच की बात कर रहे हैं। परंतु पहले वह इस बात को दबाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे थे।
Comments are closed.