डॉग मालिको के साथ ‘पैट फ्रेंडली’ विषय पर हुई चर्चा
एडमॉनटन। सभी डॉग मालिको को उस समय भारी प्रसन्नता हुई, जब उन्होंने सुना कि विलीयम हॉरेलक पार्क को डॉगस के लिए खोल दिया गया हैं। अब सभी डॉग प्रेमी अपने डॉगस को इस पार्क में घुमा सकते हैं, यह घोषणा 26वें वार्षिक पेटस कार्यक्रम के दौरान की गई, ज्ञात हो कि इस पार्क में पहले डॉगस की अनुमति पर प्रतिबंध था। परंतु अब इस घोषणा के अनुसार सिटी ऑफ एडमॉनटन के सभी डॉगस के लिए यह शानदार पार्क खोल दिया गया हैं। रिपोर्ट के अनुसार कैनेडा के परिवारों को डॉगस से बहुत अधिक प्रेम हैं और अधिकतर परिवार इन डॉगस को अपने परिवार के सदस्य के रुप में अपने घर का एक बच्चा मानते हैं और उसे इसी प्रकार से व्यवहार आदि भी करते हैं, जिसके कारण जब वे इस प्रकार के स्थानों पर जाते जहां डॉगस का प्रवेश वर्जित होता तो उन्हें बेहद दु:ख होता, जिसके कारण यह घोषणा की गई। रिपोर्ट मे आगे कहा गया कि वर्ष 2015 में पेटस प्रेमियों को और अधिक सुविधा देते हुए इस प्रकार के स्थानों को बनाने की कवायद आरंभ की गई जहां ये पेटस स्वतंत्रता से खुले आसमान के नीचे घूम सके, इसके पश्चात लगभग तीन वर्ष के पश्चात इस प्रकार के चार ऐसे पार्कों को तैयार किया गया जिसमें आप अपने पेटस को स्वतंत्रता पूर्वक घुमा सकते हैं। चार वर्षीय हस्की-ग्रेट पेरीनीस के स्वामी निकोली पेेयनी ने कहा कि यदि उनका डॉग यहां नहीं आ सकता तो वह भी कभी यहां नहीं आते, यह घोषणा वास्तव में बहुत ही अधिक उत्तम हैं, क्योंकि इस प्रकार की घोषणाओं से सभी पशु प्रेमियों को और अधिक प्रोत्साहन मिलेगा और वे खुलकर अपने पशु प्रेम को सार्वजनिक रुप से स्वीकार कर सकेंगे और उनके पशु भी खुले आसमान के नीचे प्रकृति की सुंदरता का आनंद उठा सकेंगे। उन्होंने आगे कहा कि अभी भी देश में कुछ स्टोरस ऐसे हैं, जहां पेटस को ले जाने की अनुमति नहीं हैं, जिसे भी जल्द ही हटाना चाहिए, जिससे इनके स्वामियों को इन स्टोरों में जाने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो, ट्रोवेटो ने कहा कि मेरे विचार से यह बहुत ही उत्तम शुरुआत हैं और इसे और अधिक प्रोत्साहित करना चाहिए, लेकिन यह सोच सभी की हो ऐसा सुनिश्चित नहीं, इसके लिए समय की प्रतीक्षा करनी होगी और जब वह समय आएगा तो सभी पशु प्रेमी वास्तव में प्रसन्न होंगे।
Comments are closed.