टोरंटो। मेयर जॉन टोरी द्वारा उद्घाटन किए विशालकाय प्राईड सप्ताह के मौके पर प्राईड टोरंटो के कार्यकारी निदेशक ओलीविया नुमाह ने कहा कि आज उनकी प्रसन्नता की कोई सीमा नहीं हैं, इस प्रकार से प्राईड को प्रोत्साहित करने के लिए आरंभ किए उत्सव को लेकर वह बहुत अधिक उत्साहित हैं। 38वें वार्षिक प्राईड परेड़ का अधिकारिक तौर पर प्रारंभ किया गया, जिसमें हजारों प्रतिभागियों ने भाग लेकर इस प्राईड परेड़ की शोभा बढ़ाई, गत रविवार को चर्च-ब्लर से दनदस स्कावयर के मध्य यॉन्ग स्टे. पर परंपरागत तरीके से मार्च निकाली गई। गत सप्ताह लगभग 120 समूहों ने इस प्राईड सप्ताह में भाग लिया, जिन्होंने रंग-बिरंगी पोशाकों, मधुर संगीत के साथ दृश्य को और अधिक मनोरम बना दिया, इंद्रधनुष के सात रंगों वाले झंडों के साथ सभी ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और कैनेडा के साथ साथ पूरी दुनिया को प्यार, शांति, एकता का संदेश दिया, जोकि एलजीबीटीक्यू समुदाय के लोगों का प्रमुख उद्देश्य होता हैं। इस समुदाय का प्रमुख लक्ष्य एचआईवी/एडस के विरुद्ध लड़ाई हैं और इससे प्रभावित लोगों को समाज में उनकी पहली जैसी जगह दिलाना हैं। गौरतलब है कि पिछले वर्ष नुमाह ने प्राईड टोरंटो से इस्तीफा दे दिया था, जिसका कारण बताया जा रहा हैं कि प्राईड परेड़ों में पुलिस हस्तक्षेप के विरोध में उन्होंने यह इस्तीफा दिया। परंतु इस वर्ष आधारित प्राईड परेड़ का आयोजन स्वास्थ्य और स्वयं के विकास पर आधारित रहा, जिसके कारण नुमाह ने पुन: टोरंटो प्राईड में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। रविवार को आयोजित इस समारोह में एलजीबीटीक्यू समुदाय के लोगों की सुरक्षा भी महत्वपूर्ण था, जिसके लिए भी कई प्रकार के सुरक्षा बंदोबस्त किए गए थे, जनवरी में 66 वर्षीय सीरियल कीलर मक्ऑर्थर को आठ हत्याओं के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके पश्चात से टोरंटो के गै विलेज में इस प्रकार की कोई घटना नहीं घटी, जिससे यह सुनिश्चित किया गया कि मक्ऑर्थर ही वह सीरियल कीलर था, जिसकी पुलिस को तलाश थी। केंद्रीय एनडीपी नेता जगमीत सिंह ने भी इस समुदाय और पुलिस के मध्य बढ़ी दूरियों पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि यह बहुत बुरा हुआ, और मिलकर आपस में बातचीत से इस समस्या का हल निकाला जा सकता हैं, जिसके लिए पार्टी भी प्रयासरत हैं, इस प्रकार से मनमुटाव करके किसी भी समस्या का हल नहीं निकाला जा सकता। उन्होंने आगे कहा कि इस प्रकार से आपसी मतभेद का लाभ अराजक तत्व उठाकर कुछ गड़बड़ी कर सकते हैं, जिसके लिए हमें सतर्क होना होगा। मेयर जॉन टोरी ने बताया कि मैं इस उत्सव में इसलिए भाग लेता हूं, जिससे लोगों की पसंद और इस समुदाय के विचारों को जान सकें क्योंकि यह भी टोरंटो सिटी के लिए बहुत अधिक महत्वपूर्ण हैं। और इसके अलावा इस समुदाय को यह भी बताना चाहते हैं कि आप लोग सिटी का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।
Comments are closed.