60 गैरकानूनी राइफलस, शॉटगनस जब्त
ओंटेरियो। ओंटेरियो के सेंट. कैथारीनस के एक घर से पुलिस ने 60 से अधिक गैरकानूनी राइफलस, शॉटगनस आदि जब्त किए, इन सामग्रियों के साथ साथ कुछ हथियारों को भी जब्त किया गया, ये पूरी कार्यवाही प्रांतीय पुलिस ने एक सर्च वारंट के अंतर्गत की, पुलिस सूत्रों के अनुसार इससे पहले भी 2013 में इसी घर से 100 से अधिक गैर कानूनी हथियार जब्त किए गए थे, जिसके साथ अन्य गैरकानूनी गोला बारुद भी मौजूद था। माना जा रहा था कि ये हथियार व गोला-बारुद बेचने के लिए एकत्र किए गए थे, परंतु ये बिकते इससे पहले पुलिस ने छापा मारकर इन्हें जब्त कर लिया। पुलिस ने बताया कि संदिग्ध रुप से रखे इन हथियारों की जांच चल रही हैं, और जल्द ही इसके परिणाम सबके सामने सार्वजनिक किए जाएंगे। इस पूरे मामले के मद्देनजर 71 वर्षीय आरोपी जॉन ईमेट को गैरकानूनी कार्यों में लिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया हैं, और इस विषय पर पूछताछ जारी हैं।
Comments are closed.